Road Accident: बलिया में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बारातियों से भरी जीप में मारी टक्कर, 16 लोग गंभीर

Road Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित फेफना-रसड़ा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 16 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद जीप में सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गयी. दुर्घटना के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने जीप में फंसे बरातियों को बाहर निकालकर सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया.

By Radheshyam Kushwaha | November 22, 2024 10:24 PM
an image

Road Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां पर बरातियों से भरी जीप में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी है, इस घटना में कुल 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. यह हादसा शुक्रवार की शाम में बलिया के गड़वार थाना स्थित सवरूपुर गांव के पास NH- 31 पर हुआ है. ये सभी घायल फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर ग्राम पंचायत के निवासी हैं. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है.

देखें सड़क हादस का Video

रोडवेज बस और जीप में आमने-सामने टक्कर

जानकारी के अनुसार, रसड़ा स्थित नाथ बाबा मंदिर परिसर में शादी समारोह से लोग वापस लौटे थे, तभी रास्ते में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुचे, जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं दो की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दुल्हा कमलेश का कहना है कि मैं मारुति कार में था, मेरे पीछे कमांडर जीप में पूरा परिवार बैठा था, तब तक संवरूपुर गांव के पास सरकारी बस ने टक्कर मार दी.

डेढ़ दर्जन लोग घायल

इस हादसे में छोटे बच्चे और महिलाएं समेत डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद जिला अस्पताल में इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. अस्पताल में मरीजों का इलाज हो रहा है. सूचना मिलती ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर कर, कोतवाल योगेंद्र सिंह घायलों का हाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे.

Also Read: UP By Election 2024 Live: यूपी उपचुनाव में क्या करहल और मीरापुर सीट बचा पाएगी सपा! जानें कौन मार रहा बाजी?

ये लोग घायल

घायलों में सिंहपुर निवासी 30 वर्षीय जवाहिर, 26 वर्षीय शुभावती, 25 वर्षीय शोभा, डेढ़ साल का ऋषिकेष, 20 वर्षीय पार्वती, 50 वर्षीय रमावती, 22 वर्षीय नेहा, 26 वर्षीय कुसुम, 22 वर्षीय रुबी, 60 वर्षीय विमलावती, 60 वर्षीय गुलाब, 26 वर्षीय काजल व चार साल की रितिका शामिल है. इनके अलावे रिस्तेदारों में चितबड़ागांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र तथा चार साल का अयांश, नरहीं थाना क्षेत्र के सोबंथा निवासी 35 वर्षीय शांति भी घायल हुईं हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version