RSS Meeting: हर गांव, हर घर तक पहुंचेगा संघ, मंडलों और बस्तियों में हिंदू सम्मेलन, RSS का बड़ा प्लान

RSS Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने स्थापना के 100 साल पर बड़ा प्लान तैयार किया है. दिल्ली में तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में यह तय किया गया कि संघ हर गांव और हर घर तक पहुंचेगा. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें मणिपुर हिंसा के समाधान का भी हल निकालने की कोशिश की गई.

By ArbindKumar Mishra | July 7, 2025 6:48 PM
an image

RSS Meeting: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया, बैठक कोई प्रस्ताव या निर्णय लेने के लिए नहीं की गई थी. बल्कि संघ के कार्य को नई दिशा देने पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया, देश के सभी 924 जिलों में घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और प्रमुख गोष्ठियां की जाएंगीं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मंडलों और शहरी क्षेत्रों में बस्तियों में समाज के प्रयासों से हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

आरएसएस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया, बैठक में मणिपुर मामले पर भी चर्चा की गई. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया, संघ दोनों समुदाय के साथ संवाद को आगे बढ़ा रहा है और कई सकारात्मक संकेत सामने आए हैं.

भाषा विवाद पर क्या बोले सुनील आंबेकर

हाल ही में हुए भाषा विवाद पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, “संघ का हमेशा से यह रुख रहा है कि भारत की सभी भाषाएं राष्ट्रीय भाषाएं हैं. लोग अपने-अपने स्थानों पर अपनी-अपनी भाषा बोलते हैं. प्राथमिक शिक्षा उसी भाषा में प्रसारित होनी चाहिए, यही सब लोग मांग करते रहे हैं. यह पहले से ही स्थापित है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version