ममता बनर्जी पर बरसे सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा है कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से हिंदुओं और हिंदू धर्म का अपमान किया है, उसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होना चाहिए. हमने राज्यपाल से इस मामले पर कार्रवाई करने की अपील की है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने महाकुंभ के लिए सीएम ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी पर राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा है. उन्होंने इसे अत्यधिक असंवेदनशील और बेहद आक्रामक बताया है. सुकांत ने उस बयान को विधानसभा रिकॉर्ड से हटाने, इस मामले पर संज्ञान लेने और मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है.
सपा ने किया ममता बनर्जी का समर्थन
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि यह उनके निजी विचार हैं. लेकिन महाकुंभ में कई मौतें भी हुई हैं. प्रसाद ने कहा कि पूरा देश इसका हिसाब मांग रहा है. अपने बयान में अवधेश प्रसाद ने कहा- “अगर समाजवादी पार्टी सनातन विरोधी या हिंदू विरोधी होती तो अवधेश प्रसाद अयोध्या जिले की फैजाबाद सीट से चुनाव नहीं जीतते. हम सभी धर्मों में आस्था और विश्वास रखते हैं.”
ममता बनर्जी ने महाकुंभ को कहा था ‘मृत्यु कुंभ’
इससे पहले मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया था. हाल में हुए भगदड़ की घटना को लेकर उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कह दिया था. ममता ने यह भी कहा था कि कहा कि कुंभ में वीआईपी लोगों को खास सुविधा दी जा रही है. वहीं, गरीब और आम लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है. इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कुंभ को ‘फालतू’ कह दिया था. इन दोनों बयानों ने बीजेपी पूरजोर विरोध कर रही है.