Russian Woman Found : कर्नाटक के गोकर्णा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 40 वर्षीय रूसी महिला अपनी दो छोटी बेटियों के साथ गुफा में रहती हुई पाई गई. यह महिला उत्तर कन्नड़ जिले के घने जंगलों में पुलिस की नियमित गश्त के दौरान मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला की पहचान मोही के रूप में हुई है, जो रामतीर्थ वन क्षेत्र की गुफा में पिछले कुछ वर्षों से रह रही थी.
महिला ने ध्यान साधना के लिए एकांत जीवन जीने का निर्णय लिया
मोही गोवा के रास्ते भारत आई थीं और गोकर्णा पहुंचीं. बताया गया है कि उन्होंने ध्यान और साधना के लिए एकांत जीवन का चयन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह गुफा में रोज़ पूजा-पाठ करती थीं। वहां से भगवान रुद्र की एक छोटी मूर्ति भी मिली है. वह अपने बच्चों के साथ प्रकृति के बीच शांतिपूर्वक जीवन बिता रही थीं. इस घटना की चर्चा देखते ही देखते पूरे देश में होने लगी.
गश्त कर रही पुलिस टीम की नजर महिला पर पड़ी
9 जुलाई को एक मामूली भूस्खलन की सूचना के बाद क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम ने गुफा के पास हलचल देखी. शक होने पर जब वे वहां पहुंचे, तो उन्होंने एक महिला को अपनी दो बेटियों के साथ गुफा के अंदर पाया. यह इलाका भूस्खलन, जंगली जानवरों और विषैले सांपों के कारण बेहद खतरनाक माना जाता है. पुलिस ने महिला को कई बार समझाया और सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही और गुफा छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई.
लंबी कोशिशों के बाद महिला को कुमटा के एक आश्रम भेजा गया. उसने पुलिस से सिर्फ इतना कहा कि उसे आश्रम तक पहुंचा दें. पासपोर्ट के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह खो गया है. लेकिन बाद में पुलिस को उसका पासपोर्ट मिल गया. जांच में पता चला कि उसका वीजा 2017 में ही खत्म हो गया था और इसके बाद वह भारत छोड़कर नेपाल चली गई थी.
गोवा के रास्ते गुफा तक पहुंची महिला
रिपोर्ट्स के अनुसार, वह नेपाल से अवैध रूप से दोबारा भारत में दाखिल हुई. गोवा के रास्ते गुफा तक पहुंची. इस मामले की जानकारी बेंगलुरु स्थित विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) को दी गई है और अब महिला को व उसके बच्चों को रूस वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.