रवांडा के राष्ट्रपति ने मोदी को दिया धन्यवाद, कोरोना से निपटने में मदद कर रहा है भारत

कोरोना संकट (Coronavirus crisis) के दौर में भारत (India) की ओर से मदद का भरोसा मिलने के बाद के बाद रवांडा (Rawanda) के राष्ट्रपति पॉल कागमे President Paul Kageने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. रवांडा के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर धन्यवाद कहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त पीएम मोदी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने अपने ऐतिहासिक रूप से अच्छे संबंधों पर चर्चा की और भारत ने हमें अपना समर्थन देने का वादा दोहराया. मैंने # Covid19 के खिलाफ इस लड़ाई में भारत को रवांडा को दी गई चिकित्सा आपूर्ति (Medical Supply) और उपकरणों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. यह बहुत ही सराहनीय है.

By Panchayatnama | June 6, 2020 9:46 AM
feature

कोरोना संकट के दौर में भारत की ओर से मदद का भरोसा मिलने के बाद के बाद रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. रवांडा के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर धन्यवाद कहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त पीएम मोदी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने अपने ऐतिहासिक रूप से अच्छे संबंधों पर चर्चा की और भारत ने हमें अपना समर्थन देने का वादा दोहराया. मैंने # Covid19 के खिलाफ इस लड़ाई में भारत को रवांडा को दी गई चिकित्सा आपूर्ति और उपकरणों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. यह बहुत ही सराहनीय है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे को कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत की ओर से मदद का भरोसा दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया था भारत अफ्रीकी देश को चिकित्सकीय सहायता समेत लगातार सहयोग मुहैया कराएगा. प्रधानमंत्री ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कागमे के नेतृत्व में संकट के बेहतर प्रबंधन और चुनौती से निपटने में रवांडा के लोगों के दृढ़ संकल्प की सराहना की.

बाद में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि रवांडा अफ्रीका के साथ भारत के संबंधों का अहम स्तम्भ है और रहेगा. मोदी ने कागमे के ट्वीट के जवाब में यह ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की जानकारी साझा की है. मोदी ने कहा, ‘‘रवांडा ने आपके नेतृतव में कोविड-19 संकट का प्रभावशाली प्रबंधन किया. केवल वैश्विक महामारी से निपटने ही नहीं, बल्कि रवांडा की विकास की प्रभावशाली कहानी को आगे बढ़ाने में आपके प्रयासों को समर्थन देना भारत का सम्मान है.”

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में रवांडा की अपनी यात्रा के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में आई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. इसमें कहा गया है कि रवांडा के राष्ट्रपति ने मोदी की यात्रा के दौरान उनके द्वारा भेंट की गई 200 भारतीय गायों का जिक्र किया और कहा कि इससे रवांडा के बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता सुधारने और किसानों की आय में बढ़ोतरी में मदद मिली है. दोनों नेताओं ने वैश्विक महामारी के कारण उनकी स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों और अर्थव्यवस्थाओं के समक्ष पैदा हुई चुनौतियों पर चर्चा की. उन्होंने संकट से निपटने और लोगों का कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों में उठाए गए कदमों की जानकारी भी साझा की.

Posted By: Pawan SIngh

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version