सास और दामाद पहुंचे थाने, पुलिस के सामने साथ रहने की खाई कसम, देखें वीडियो

Saas Damad Love Story : सपना की बेटी की शादी राहुल से तय थी. 16 अप्रैल को बारात आनी थी, लेकिन 6 अप्रैल को सपना ही राहुल के साथ फरार हो गई. अब वह सबके सामने आई है. जांच में सामने आया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं. मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बुधवार को सपना और राहुल थाने पहुंचे और बताया कि वे अपनी मर्जी से गए थे. यही नहीं दोनों ने कहा कि अब वे जीवनभर साथ रहेंगे. दोनों के बयान का वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना कुछ कहते नजर आ रहीं हैं देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | April 17, 2025 6:36 AM

Saas Damad Love Story : सपना की बेटी की शादी राहुल से तय थी. 16 अप्रैल को बारात आनी थी, लेकिन 6 अप्रैल को सपना ही राहुल के साथ फरार हो गई. अब वह सबके सामने आई है. जांच में सामने आया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं. मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बुधवार को सपना और राहुल थाने पहुंचे और बताया कि वे अपनी मर्जी से गए थे. यही नहीं दोनों ने कहा कि अब वे जीवनभर साथ रहेंगे. दोनों के बयान का वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना कुछ कहते नजर आ रहीं हैं देखें वीडियो

सास के साथ भाग गया दामाद

यूपी के अलीगढ़ का मामला है. मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी जितेंद्र कपड़े की फेरी लगाते हैं. उनकी पत्नी सपना और बेटी गांव में रहते थे. जितेंद्र ने बेटी की शादी गांव के राहुल से तय की थी, लेकिन सपना और राहुल के बीच धीरे–धीरे प्यार बढ़ता गया. दोनों शादी से पहले घर से भाग गए. सास और दमाद के फरार होने के बाद मामला चर्चा में आ गया. परिजनों का आरोप है कि सपना जेवर और पैसा लेकर गई है. बेटी ने कहा कि अब मां से कोई संबंध नहीं, वह मर चुकी है, बस हमारा पैसा वापस दिला दो.

दामाद संग भागने वाली सास को गरुड़ पुराण में कैसा दंड? जानिए नरक की भयावह सजा 

छह अप्रैल को मछरिया नगला निवासी राहुल अपनी होने वाली सास सपना को लेकर फरार हो गया था. बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह सपना को लेकर दादों थाने पहुंचा. दादों पुलिस ने मामले की जानकारी मडराक थाने को दी, जहां सपना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है.

पति रोज शराब पीकर मारपीट करता है : सपना

पूछताछ में सपना ने बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. उसने कहा कि वह अब अपने जीवन में खुश रहना चाहती है, इसलिए राहुल के साथ अब सारा जीवन बिताना चाहती है. सपना ने बताया कि जब राहुल कभी-कभी फोन करता था, तो वह उससे बात कर लेती थी. यह बात उसकी बेटी को पसंद नहीं थी, इसलिए वह भी उस पर आरोप लगाने लगी. इसके बाद उसका पति भी गाली-गलौज करता और यहां तक कहता कि वह एक दिन राहुल के साथ भाग जाएगी.

सपना नहीं जाना चाहती मडराक थाने

सपना ने कहा कि वह मडराक थाने नहीं जाएगी. दादों थाने की पुलिस उसकी मदद करे. वहीं राहुल ने बताया कि अप्रैल में सपना अलीगढ़ से कासगंज पहुंची थी, जहां से दोनों बस से बरेली गए. इसके बाद फिर बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे. वहां कुछ दिन रहे. दो दिन पहले मोबाइल ऑन किया तो देखा कि सोशल मीडिया पर दोनों की खबरें वायरल हो रखी है. इसके बाद वे बस से दिल्ली पहुंचे, वहां से एक और बस लेकर राया कट उतरे. फिर किराए की गाड़ी लेकर थाने पहुंच गए. उन्होंने बताया कि वे अब साथ रहना चाहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version