लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी ने दी सलमान खान को धमकी, FIR दर्ज

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी की ओर से सलमान खान की टीम को धमकी भरा ईमेल मिला है. इस मेल में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ उनसे बात करना चाहता है.

By Samir Kumar | March 19, 2023 6:56 PM
feature

Salman Khan News: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी की ओर से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की टीम को धमकी भरा ईमेल मिला है. कथित तौर पर शनिवार को यह ईमेल सलमान खान को मिला है, जिसमें कहा गया है कि गोल्डी बराड़ उनसे बात करना चाहता है. वहीं, इस मामले में सलमान खान की टीम की ओर शनिवार की देर रात बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. इससे पहले, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी दी थी. लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है.

सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को एक अधिकारी ने कहा कि ईमेल पर धमकी मामले के मद्देनजर पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. सलमान के मैनेजर ने गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और ईमेल भेजने वाले एक अन्य शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बताया गया कि शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब रोहित गर्ग नाम के एक शख्स के ईमेल एड्रेस से सलमान की टीम के एक सदस्य को धमकी भरा मेल मिला है.

ईमेल में कही गई ये बात

सलमान खान को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि गोल्डी भाई अपने बॉस से मिलना चाहते हैं. मेल भेजने वाले शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई के उस इंटरव्यू का भी जिक्र किया जो उसने एक न्यूज चैनल को दिया. मेल में कहा गया है कि उसका भरोसा है कि एक्टर ने लॉरेंस बिश्नोई का वह इंटरव्यू देखा होगा. ईमेल में लिखा गया है कि इस मामले को बंद कराने के लिए सलमान खान, गोल्डी बराड़ से बात कर सकते हैं. ईमेल में आगे कहा गया है कि अभी टाइम रहते बता दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.

जानिए लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में क्या कहा था..

बीते शुक्रवार को एबीपी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पंजाब के बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, सलमान खान अगर माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी. पिछले चार-पांच सालों से सलमान को मारना चाहता हूं. सलमान का अहंकार रावण से भी बड़ा है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भी इसी तरह अहंकारी था. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था, सलमान खान को बीकानेर के मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए. उसके जिंदगी का लक्ष्य सलमान को मारना है. बिश्नोई का इंटरव्यू आने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि, जेल प्रशासन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि इंटरव्यू पुराना है और जेल का नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version