Sambhal Survey: एएसआई ने गुपचुप तरीके से किया 5 तीर्थ और 19 कूपों का निरीक्षण, जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Sambhal Survey: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने 24 जगहों पर सर्वे किया है. ASI की टीम ने गुपचुप तरीके से सर्वे किया. सर्वे के दौरान टीम ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का निरीक्षण किया.

By Pritish Sahay | December 20, 2024 6:44 PM
an image

Sambhal Survey: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को यूपी के संभल में हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थस्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया. ASI की टीम ने गुपचुप तरीके से सर्वे किया. संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि ‘एएसआई की 4 सदस्यीय टीम ने संभल में 5 तीर्थ और 19 कुओं का निरीक्षण किया. जो नया मंदिर मिला है उसका निरीक्षण किया गया. टीम ने बताया कि 8 से 10 घंटे तक सर्वे का काम हुआ.’ डीएम पेंसिया ने कहा कि एएसआई अपनी रिपोर्ट जल्द हमें सौंपेगी. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 24 क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया है.

गुपचुप तरीके से हुआ सर्वे

सर्वे टीम ने क्षेत्र में मौजूद 19 प्राचीन कूपों की स्थिति और ऐतिहासिक महत्व का गहन अध्ययन किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एएसआई ने इस निरीक्षण के दौरान मीडिया को दूर रखने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी. जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि “इन कुओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत पांच तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया गया. इसके साथ ही कार्तिक महादेव मंदिर का भी एएसआई ने सर्वेक्षण किया है. हमने इन सभी स्थानों की पहले ही माप कर ली थी लेकिन एएसआई ने आज सर्वेक्षण किया.”

कैसे मंदिर का पता चला?

संभल अतिक्रमण रोधी अभियान और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान कार्तिकेय महादेव मंदिर के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद करीब 46 साल से बंद मंदिर को खोला गया. वहीं पूजा आरती की गई. बड़ी संख्या में रद्धालुओं का जुटान हुआ. मंदिर के पास ही एक कुएं का भी पता चला. संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने मंदिर का पता लगने के बाद कहा था कि ‘मंदिर के पास एक ‘कूप’ (कुआं) मिला है. इसे 400-500 साल पुराना बताया जा रहा है. वहीं खुदाई में एक माता पार्वती की खंडित मूर्ति मिली थी. उसके बाद दो और मूर्तियां मिलीं. यहां बहुत सारे कुएं मिले हैं.

अभी संभल का माहौल है टेंशन भरा

बीते काफी दिनों से संभल का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हाल में ही जब कोर्ट के आदेश पर एक टीम सर्वे करने पहुंची थी तो यहां हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. इसके बाद शीर्ष कोर्ट ने निचली अदालत से कोई भी एक्शन फिलहाल नहीं लेने को कहा था.

Also Read: Income Tax Raid: भोपाल में लावारिस कार से 10 करोड़ कैश समेत 52 किलो सोना बरामद, जांच में जुटा आयकर विभाग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version