महाराष्ट्र की सियासी राजनीति में एक नया अध्याय शुरू हो गया है. एकनाथ शिंदे ने बीते दिनों महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ देवेंद्र फडणवीस ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली. उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी थी. अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी नई सरकार को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, मैं इस सरकार को बधाई देता हूं. मैं उनका स्वागत करता हूं. जब उद्धव ठाकरे की सरकार आई, तो वे पहले दिन से कह रहे थे कि वे उन्हें परेशान करेंगे. लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. हम इस सरकार को परेशान नहीं करेंगे, उन्हें जनता के लिए काम करना चाहिए.
संजय राउत ने कही ये बात
संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या शिवसेना कमजोर हुई है और नाराज हैं, इसपर उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारा संगठन कभी कमजोर हुआ…कोई परेशान नहीं है. एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद अब विधायक खुश होंगे. ईडी मामले को लेकर संजय राउत ने कहा, हां, मैं आज ईडी जा रहा हूं. सभी जानते हैं कि यह पूरी तरह से राजनीतिक है. केंद्रीय एजेंसी ने मुझे तलब किया और मैं एक नागरिक होने के साथ-साथ सांसद भी हूं. इसलिए मैं ईडी के पास जाऊंगा.
उद्धव ठाकरे ने दी बधाई
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, जबकि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. बता दें कि 30 जून का दिन चौंका देने वाली घोषणाओं का रहा, जिसने राज्य में एक हफ्ते से अधिक समय से चले आ रहे राजनीतिक संकट का नाटकीय तरीके से अंत कर दिया. उद्धव ठाकरे ने नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री फडणवीस को शुभकामनाएं दीं थी. ठाकरे ने मराठी में ट्वीट किया, ”नव नियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी को शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि आप महाराष्ट्र के लिए अच्छा काम करेंगे.”
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दी थी बधाई
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी थी. प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया पर शिंदे और अपनी पार्टी के सहयोगी देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी. उन्होंने कहा, ”एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई.” सावंत ने कहा, ”मुझे विश्वास है कि आपके सक्षम नेतृत्व में और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन और मार्गदर्शन से, महाराष्ट्र सर्वांगीण विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.”
होटल में खुशी से नाचने लगे थे बागी नेता
एकनाथ शिंदे ने जैसे ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने की शपथ ली, वैसे ही बागी विधायकों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी होटल की लॉबी में नाचने लगे. बागी विधायक पांच सितारा रिसॉर्ट की लॉबी में मराठी गीतों की धुन पर नाचते दिखे. होटल की लॉबी में एक बड़ा टीवी स्क्रीन लगाया गया था. शिंदे ने सभी बागी नेताओं से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें घटनाक्रम की जानकारी दी. (भाषा)