School Closed : सोमवार को सरकारी और निजी सभी स्कूल बंद, इंटरनेट सेवा निलंबित

School Closed : हरियाणा के नूंह जिले में यह प्रतिबंध दो वर्ष पहले यात्रा के दौरान हुई झड़पों और हिंसा के कारण लगाया गया है. नूंह में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है. साथ ही स्कूलों को सोमवार को बंद कर दिया गया है.

By Amitabh Kumar | July 14, 2025 6:27 AM
an image

School Closed : बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता के चलते राज्य सरकार ने अगले 24 घंटों के लिए नूंह में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा, यात्रा को देखते हुए ज़िले के सभी स्कूलों को सोमवार, 14 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया गया है. 

सभी स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश

नूंह में इंटरनेट सेवाएं, मोबाइल डेटा और बल्क एसएमएस सेवाएं सोमवार रात 9 बजे तक निलंबित रहेंगी. यह निर्णय हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के आधिकारिक आदेश के तहत लिया गया है. हालांकि, बैंकिंग सेवाओं, मोबाइल रिचार्ज और वॉयस कॉल से संबंधित एसएमएस सेवाएं जारी रहेंगी. बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है. इसके साथ ही सोमवार, 14 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

यात्रा के मद्देनज़र राज्य सरकार ने सोमवार, 14 जुलाई को नूंह जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. यह आदेश सरकारी और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा.

आदेश डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा द्वारा जारी किया गया

छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के हित में, नूंह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार, 14 जुलाई को बंद रहेंगे. यह आदेश डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा द्वारा जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रा मार्ग पर मांस, मछली आदि जैसे भोजन की बिक्री, प्रदर्शनी या सार्वजनिक रूप से लटकाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसी तरह का आदेश धार्मिक स्थलों के आसपास की दुकानों और भोजनालयों पर भी लागू किया गया है, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान बना रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version