School Closed : देश भर के कई राज्यों, खासकर उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. इसकी वजह से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ गई है. वहीं दक्षिणी राज्य भी फसल कटाई के मौसम में चल रहे त्योहारों को मनाने के लिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई है. आइए जानते हैं किस राज्य में कितने दिन बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां…
यूपी के इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों ने भीषण शीतलहर पड़ रही है. इसके कारण छात्रों के लिए स्कूल बंद करने की घोषणा की है. बरेली में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी और परिषदीय स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. बदायूं में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 15 और 16 जनवरी को दो दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है. शाहजहांपुर में आठवीं कक्षा तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखे गए हैं.
गाजियाबाद के स्कूलों में छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ाई गईं
कड़ाके की ठंड की वजह से गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने क्लास एक से आठ तक के बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश 18 जनवरी तक बढ़ा दिया है. यह निर्देश केवल छात्रों के लिए है. शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को काम पर आना होगा. नियम सभी स्कूलों पर लागू होता है, चाहे वे किसी भी बोर्ड से संबद्ध हों.
दक्षिणी राज्यों में त्योहारों की छुट्टियां
तमिलनाडु में स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय पोंगल मनाने के लिए 20 जनवरी तक बंद रहेंगे. तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने भी 11-16 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की हैं. राज्य में क्लास 17 जनवरी से फिर से शुरू होंगी.
जम्मू और कश्मीर में विंटर वेकेशन
जम्मू और कश्मीर में कक्षा 5 तक के स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन 10 दिसंबर, 2024 से शुरू हो गया है. स्कूल 28 फरवरी, 2025 को फिर से खुलेंगे.
हिमाचल प्रदेश में कब खुलेंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश ने 1 जनवरी से 11 फरवरी 2025 तक स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. स्कूल अब 12 फरवरी को खोले जाएंगे.
बिहार में 8वीं तक की कक्षा बंद
बिहार में 8वीं तक की कक्षाओं को 18 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी