Schools Closed Today : उत्तराखंड में आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस वजह से कई जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं.
By Amitabh Kumar | July 1, 2025 10:40 AM
Schools Closed Today : उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मंगलवार को रुद्रप्रयाग में स्कूल बंद हैं. भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है. आज यानी 1 जुलाई को आंगनवाड़ी भी बंद रहेंगी. इसके अलावा चमोली और उत्तरकाशी में भी स्कूल बंद रहेंगे.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा फिर से शुरू
उत्तराखंड में अधिकतर स्थानों पर बारिश कम होने के साथ सोमवार को चारधाम यात्रा फिर से शुरू हो गई. हालांकि, अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों से सतर्क रहने का आग्रह किया है. मौसम विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दिए जाने के बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर एक दिन के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई थी, जिसे सोमवार को फिर से शुरू कर दिया गया.
सात निर्माण श्रमिकों की तलाश जारी
इस बीच बचाव दल लगातार दूसरे दिन सोमवार को यमुनोत्री राजमार्ग पर भूस्खलन और बादल फटने के बाद लापता हुए सात निर्माण श्रमिकों की तलाश करने में लगा रहा. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और जिला प्रशासन की टीम लापता श्रमिकों की तलाश में यमुना नदी और भूस्खलन के मलबे में तलाश कर रही हैं. रविवार को तड़के बादल फटने से हुए भूस्खलन में शिविर के ध्वस्त होने के बाद नौ श्रमिक लापता हो गए. दो श्रमिकों के शव रविवार को बरामद किए गए. ये श्रमिक होटल के निर्माण में लगे थे.