जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंकियों के साथ फिर हुआ मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ललगातार मुठभेड़ जारी है, आज भी शोपियां जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.

By Agency | June 16, 2020 9:27 AM
an image

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के तुर्कवांगम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आज सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौके से दो ए.के राइफल और एक इंसास राइफल बरामद हुई है.

आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूंछ में भी 14 जून को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य जवान घायल हो गए. पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन भारतीय जवान घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया. उससे पहले राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में चार जून को पाकिस्तान की गोलीबारी में हवलदार पी माथियाझगन शहीद हो गए थे.

Also Read: जम्मू कश्मीर के पूंछ में पाकस्तानी सेनाओं ने की गोलीबारी, 1 जवान शहीद

इसके बाद राजौरी जिले में 10 जून को इसी प्रकार की घटना में नाइक गुरचरण सिंह शहीद हो गए थे. जबकि उससे 1 दिन पहले जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार को हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के निपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया और वहां तलाशी अभियान चलाया था.

बता दें कि इस वर्ष 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 36 ऑपरेशनों में 92 आतंकी मार गिराए हैं. जबकि इनके 126 से ज्यादा मददगार गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 2019 में 150 से अधिक और 2018 में 250 से अधिक आतंकियों को मारा गया था. मारे गए 92 आतंकियों मे केवल 35 हिजबुल के ही हैं.

Posted by : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version