खाड़ी देशों से केरल के प्रवासियों को वापस लाया जाए, मजदूर तबके से किराया न लिया जाए: थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि खाड़ी देशों से केरल के उन प्रवासियों को वापस लाया जाए जो वापस आना चाहते हैं . उन्होंने यह भी कहा कि मजदूर वर्ग के लोगों से किराया नहीं वसूला जाना चाहिए.

By Agency | May 5, 2020 7:22 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि खाड़ी देशों से केरल के उन प्रवासियों को वापस लाया जाए जो वापस आना चाहते हैं . उन्होंने यह भी कहा कि मजदूर वर्ग के लोगों से किराया नहीं वसूला जाना चाहिए.

Also Read: लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों और कामगारों के घर लौटने का रेल किराया देगी झारखंड प्रदेश कांग्रेस!

तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘केरल के सभी पंजीकृत प्रवासियों को जल्द से जल्द वापस लाया जाना चाहिए ताकि जून की शुरुआत में बारिश आरंभ होने से पहले केरल सामान्य की स्थिति की तरफ लौट सके.” उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था की दृष्टि से त्रासदी साबित होगा.

कांग्रेस नेता ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से आग्रह किया कि वह एअर इंडिया, स्थानीय एयरलाइंस और पोत की मदद हासिल करने के लिए केंद्र से बातचीत करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version