Shashi Tharoor को मानहानि मामले में कोर्ट से झटका, पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी

Shashi Tharoor: कांग्रस नेता शशि थरूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में कोर्ट से झटका लगा है.

By ArbindKumar Mishra | August 29, 2024 4:58 PM
an image

Shashi Tharoor: दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी के संदर्भ में की गई ‘शिवलिंग पर बिच्छू’ टिप्पणी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत को निरस्त करने से इनकार कर दिया. जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने मानहानि की कार्यवाही को चुनौती देने वाली थरूर की याचिका खारिज कर दी.

हाईकोर्ट ने 2020 में शशि थरूर के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दिया था रोक

हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर, 2020 को मानहानि शिकायत में थरूर के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. इसने आज अपने अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया और संबंधित पक्षों को 10 सितंबर को निचली अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया. कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा, कार्यवाही निरस्त करने का कोई आधार नहीं बनता है. थरूर ने निचली अदालत के 27 अप्रैल, 2019 के आदेश को निरस्त किए जाने का अनुरोध किया था.

बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने थरूर के खिलाफ की थी शिकायत

निचली अदालत ने थरूर को भाजपा नेता राजीव बब्बर द्वारा दायर आपराधिक मानहानि शिकायत पर आरोपी के रूप में तलब किया था. उन्होंने दो नवंबर, 2018 को दायर की गई शिकायत को भी रद्द करने का अनुरोध किया था. बब्बर ने थरूर के खिलाफ निचली अदालत में आपराधिक शिकायत दायर की थी और दावा किया था कि कांग्रेस नेता के बयान से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

2018 में शशि थरूर ने की थी पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी

अक्टूबर 2018 में शशि थरूर ने दावा किया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक अनाम नेता ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘शिवलिंग पर बैठे बिच्छू’ से की है. थरूर को जून 2019 में निचली अदालत ने संबंधित मामले में जमानत दे दी थी. शिकायतकर्ता ने कहा था, मैं भगवान शिव का भक्त हूं. हालांकि, आरोपी (थरूर) ने करोड़ों शिवभक्तों की भावनाओं का पूरी तरह अनादर किया (और) बयान दिया जिससे भारत में तथा देश के बाहर मौजूद सभी भगवान शिवभक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची. शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत दर्ज की गई थी.

इंदिरा गांधी सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं, कंगना ने ऐसा क्यों कहा? देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version