Sheetal Murder Case : हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. शीतल का शव सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र की नहर से मिला. वह पानीपत में बहन के साथ रहती थी और गानों के वीडियो में काम करती थी. 14 जून को शूटिंग के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद से उसकी तलाश पुलिस कर रही थी.
पानीपत में अपनी बहन के साथ रहती थी शीतल
सोमवार को पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान शीतल उर्फ सिम्मी के रूप में हुई है, जो गानों के वीडियो में काम करती थी. वह पानीपत में अपनी बहन के साथ रहती थी. वह 14 जून को एक ‘शूटिंग’ के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने पानीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
ब्वॉयफ्रेंड है शीतल की हत्या का आरोपी
सोनीपत के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात नहर में एक युवती का शव मिला, जिसकी पहचान बाद में शीतल चौधरी के रूप में हुई. शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पानीपत में दर्ज कराई गई थी. पुलिस इस मामले को संदिग्ध हत्या मान रही थी और उसकी मौत में उसके ब्वॉयफ्रेंड की भूमिका की जांच कर रही थी.
शव पर चोट के निशान पाए गए
पानीपत के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सतीश कुमार ने बताया कि पानीपत के इसराना निवासी एक व्यक्ति की कार भी बरामद हुई है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कार का चालक तैरकर सुरक्षित निकलने में सफल रहा. डीएसपी ने कहा, ‘‘पता चला है कि शीतल इसी कार में थी. एक युवक उसे अपने साथ ले गया था और उसकी हत्या किये जाने की आशंका है, क्योंकि शव पर चोट के निशान पाए गए हैं.’’
डीएसपी ने कहा, ‘‘हमें खरखौदा पुलिस से चोट के निशानों के बारे में जानकारी मिली है. हम हत्या की संभावना से इनकार नहीं कर सकते. खरखौदा में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. शिकायतकर्ता के परिवार ने भी कुछ आरोप लगाए हैं. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही पूछताछ के लिए उस व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा.’’
लापता होने से पहले शीतल कहां थी?
लापता होने से पहले शीतल अहर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. उसी दिन शीतल के परिवार ने एक कॉल कर यह आरोप लगाया था कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उसके साथ मारपीट की है. इस संबंध में पूछे जाने पर एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस दावे की जांच कर रहे हैं और मामले की जांच जारी है.’’
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी