Shibu Soren Dies : बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा उन्हें आदिवासी और वंचित वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए समर्पित उनकी लड़ाई के लिए याद किया जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.
एक राजनीतिक युग का अंत
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के निधन के साथ ही उस राजनीतिक युग का अंत हो गया है, जिसमें आदिवासी आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली थी. शिबू सोरेन गुर्दे संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहे थे.
Deeply saddened to learn about the passing away of former #Jharkhand Chief Minister and founder of Jharkhand Mukti Morcha #ShibuSoren. He was a prominent tribal leader and will be remembered for his dedication to fight for the rights of the tribal and marginalised people. My…
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 4, 2025
एक प्रमुख आदिवासी नेता थे शिबू सोरेन : पटनायक
ओडिशा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ.’’ ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘वह एक प्रमुख आदिवासी नेता थे और उन्हें आदिवासियों और हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की लड़ाई के प्रति उनके समर्पण के लिए याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके शोक संतप्त परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति…’’
यह भी पढ़ें : दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे, 81 साल की उम्र में हुआ निधन, झारखंड में 3 दिन का राजकीय शोक
शिबू सोरेन के निधन के बाद तीन दिन का राजकीय शोक
झारखंड सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. झामुमो पार्टी के संस्थापक सोरेन का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने इस अवधि के दौरान अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं. राज्य सरकार के सभी कार्यालय चार और पांच अगस्त को बंद रहेंगे.
शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी