Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं उन्होंने महाभारत की भी याद दिला दी. उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ‘अहंकारी आदमी पार्टी’ बन गई है. अरविंद केजरीवाल अहंकारी व्यक्ति ऐसी धूर्तता करते हैं. झगड़ा उनकी पार्टी के अंदर की है. केजरीवाल को तो जवाब देना चाहिए. एक महिला, जो उनकी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं. अहंकार इतना है कि आप बात करने से इनकार कर देते हैं. आपके आदमी ने एक बेटी के साथ, एक बहन के साथ दुर्व्यवहार किया है. न केवल मौखिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी हमला किया गया. अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि अगर एक महिला जो आपकी पार्टी से राज्यसभा सदस्य है, उसके साथ आपके लोगों ने मारपीट की है तो क्यों नहीं बोल रहे हैं. चौहान ने आगे कहा, आप अपने सांसद को न्याय देने के बजाय आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा, आपको याद रखना चाहिए कि यह भारत है, जहां द्रौपदी के अपमान पर महाभारत हुआ था और पूरे वंश का अंत हो गया. उसी तरह, न तो आप बचेंगे और न ही आपकी पार्टी.
संबंधित खबर
और खबरें