Home Badi Khabar Shraddha Murder Case: क्या पैसों के लिए आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर को मार डाला ?

Shraddha Murder Case: क्या पैसों के लिए आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर को मार डाला ?

0
Shraddha Murder Case: क्या पैसों के लिए आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर को मार डाला ?
Mumbai: Students from the Gurukul Art School pay tribute to Shraddha Walker, who was murdered by her boyfriend Aftab Ameen Poonawala in Delhi, in Mumbai, Tuesday, Nov. 15, 2022. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI11_15_2022_000221B)

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश हो हिलाकर रख दिया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. अब दिल्ली पुलिस महरौली हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का ‘नार्को टेस्ट’ कराना चाहती है. वहीं, छतरपुर के जंगली इलाके में लगातार दूसरे दिन पुलिस ने पूनावाला की ‘लिव-इन-पार्टनर’ श्रद्धा वालकर के शव के शेष हिस्सों की तलाश की जिसकी जानकारी अधिकारियों की ओर से दी गयी है.

पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच पैसों को लेकर अक्सर लड़ाई होती थी और आशंका है कि 18 मई की शाम दोनों के बीच कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या कर दी. जांचकर्ताओं के अनुसार, आफताब अपने बयान बदल रहा है और जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, लिहाजा ‘नार्को टेस्ट’ की जरूरत है. शव के अब तक बरामद 13 हिस्सों के डीएनए विश्लेषण के लिए वालकर के पिता के रक्त के नमूने भी एकत्र किये गये हैं.

गला घोंटकर हत्या

पुलिस के अनुसार, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा. पुलिस ने कहा कि वालकर का सिर, फोन और अपराध में इस्तेमाल हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है. आशंका है कि आफताब ने उसे पहले भी मारने की कोशिश की थी और इसकी जांच की जा रही है.

साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा पूनावाला को

आफताब को गुरुवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस उसकी हिरासत मांगेगी. पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि पूछताछ के दौरान उसमें पश्चाताप के कोई संकेत नहीं दिखे. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान, आफताब और वालकर के तनावपूर्ण संबंधों के बारे में अधिक जानकारी सामने आयी है. दोस्तों और परिवार ने आरोप लगाया है कि महिला उससे नाखुश थी और पैसों के मामलों व बेवफाई के संदेह को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे.

54,000 रुपये वालकर के बैंक खाते से पूनावाला को ट्रांसफर

पुलिस ने यह भी पाया कि 22 मई के बाद, 54,000 रुपये वालकर के बैंक खाते से आफताब को ट्रांसफर किये गये थे और जांचकर्ता दोनों के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत की भी जांच कर रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वालकर पूनावाला पर मुंबई वाले घर से अपना सारा सामान लाने के लिए जोर डाल रही थी, लेकिन दोनों के पास मुंबई वापस जाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे. इससे उनके बीच और तनाव पैदा हो गया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version