लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज बनी बड़ी वजह
SpaceX ने जानकारी दी है कि लॉन्च से पहले Falcon 9 रॉकेट की जांच के दौरान उसके एक हिस्से में लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) का रिसाव पाया गया. इस गड़बड़ी की मरम्मत के लिए टीम को अतिरिक्त समय की आवश्यकता है. जब तक यह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता और लॉन्च के लिए मंजूरी नहीं मिलती, तब तक नई तारीख की घोषणा नहीं की जाएगी.
“Falcon 9 के पोस्ट-स्टैटिक फायर बूस्टर निरीक्षण के दौरान LOx लीक की पहचान हुई है. मरम्मत के बाद और लॉन्च रेंज की उपलब्धता के आधार पर नई तारीख साझा की जाएगी.
मौसम भी बन सकता था रुकावट का कारण
SpaceX के अनुसार तकनीकी खामी के अलावा 11 और 12 जून को संभावित बारिश और तेज हवाएं भी मिशन को बाधित कर सकती थीं. मौसम विभाग ने इन दो दिनों के लिए अनुकूल हालात की संभावना कम बताई थी.
शुभांशु बनेंगे ISS पर जाने वाले पहले भारतीय
इस मिशन के पायलट शुभांशु शुक्ला हैं, जो ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय नागरिक होंगे. उनके साथ इस मिशन में अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं. Axiom-4 मिशन का उद्देश्य लगभग 2 से 3 हफ्तों तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहकर वैज्ञानिक प्रयोग करना है.