स्मृति ईरानी बोलीं- PM मोदी की छवि नष्ट करना राहुल गांधी का मकसद, गूंगी-बहरी वाले बयान पर श्रीनिवास को लताड़ा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, अपनी राजनीतिक बौखलाहट में राहुल गांधी का PM के प्रति विष देश के प्रति अपमान में परिवर्तित हो चुका है. PM मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया.

By ArbindKumar Mishra | March 28, 2023 11:27 AM
an image

दिग्गज बीजेपी नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी का एक मात्र मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि नष्ट करना है.

राहुल गांधी का PM के प्रति विष देश के प्रति अपमान में परिवर्तित हो चुका है : ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, अपनी राजनीतिक बौखलाहट में राहुल गांधी का PM के प्रति विष देश के प्रति अपमान में परिवर्तित हो चुका है. PM मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया. यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदाय के लोगों का अपमान किया है. जब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति बनी तब भी गांधी परिवार के आदेश पर द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान कांग्रेस के नेतृत्व ने किया.

पीएम मोदी की छवि नष्ट करना ही राहुल का एक मात्र मकसद

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, राहुल गांधी ने 4 मई 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा था कि PM नरेंद्र मोदी की ताकत उनकी छवि है. उन्होंने कहा था, मैं PM मोदी की छवि पर प्रहार करता रहूंगा जब तक उस छवि को नष्ट ना कर दूं. गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए PM मोदी की छवि खराब करने की पूरी कोशिश की लेकिन वे न जनता का प्रेम PM मोदी के लिए कम कर सके और न जनता का साथ.

Also Read: अब सावरकर पर बोलकर फंसे राहुल गांधी, माफी वाले बयान पर पोते रंजीत ने कार्रवाई की मांग की

राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी को गाली दी

स्मृति ईरानी ने कहा, राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी को गाली दी और लेकिन अपने बयान को सत्यापित नहीं कर सके. राहुल गांधी को अदालत ने दोषी ठहराया है, किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि ओबीसी समुदाय को गाली देने के आरोप में. हमारे देश का हर नागरिक इस बात को जानता है.

स्मृति ईरानी ने गूंगी-बेहरी वाले बयान पर श्रीनिवास को लताड़ा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गूंगी-बेहरी वाले बयान पर भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा, शब्द राहुल गांधी के हैं, संस्कार सोनिया गांधी का. बस जुबान युवा कांग्रेस की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version