चेहरा छुपाते हुए दिखीं सोनम
वीडियो में सोनम सफेद रंग की कुर्ती और काले रंग का दुपट्टा पहने हुए दिखाई देती हैं. उन्होंने दुपट्टा सिर पर ओढ़ रखा है. पुलिस स्टेशन में कई खाली कुर्सियां होने के बावजूद वह नहीं बैठतीं, बल्कि खिड़की के पास जाकर खड़ी हो जाती हैं और बाहर एकटक देखने लगती हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि कोई व्यक्ति उनसे कुछ कहता है, जिसके बाद वह अपना चेहरा पूरी तरह ढक लेती हैं और फिर से बाहर देखना शुरू कर देती हैं. पुलिस स्टेशन में मौजूद लोग उनकी इस हरकत को हैरानी से देखते हैं, फिर अपने काम में लग जाते हैं.
जल्द ही शिलॉन्ग पहुंचेगी सोनम
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पटना के फुलवारी शरीफ थाने का है. मंगलवार सुबह करीब 5 बजे सोनम को गाजीपुर पुलिस द्वारा पटना लाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां से उन्हें फ्लाइट से कड़ी सुरक्षा में गुवाहाटी ले जाया जाएगा, फिर वहां से सड़क मार्ग से शिलॉन्ग भेजा जाएगा.
यह भी पढ़े: Sonam Raghuwanshi Video : सोनम रघुवंशी के 3 वीडियो, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कैसा है व्यवहार