Sonia Gandhi Admitted: सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, जानें क्या हुआ?

Sonia Gandhi Admitted: कांग्रेस नेता सोनिया गांधीसर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है, डॉक्टरों की निगरानी में हैं और जल्द छुट्टी मिलने की संभावना है.

By Aman Kumar Pandey | February 20, 2025 11:17 PM
an image

Sonia Gandhi Admitted: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें पेट से जुड़ी कुछ समस्याएं हुई थीं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि चिंता की कोई बात नहीं है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. संभावना है कि शुक्रवार शाम तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने जानकारी दी कि सोनिया गांधी को पेट की तकलीफ के कारण भर्ती किया गया था, लेकिन उनकी हालत संतोषजनक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले साल दिसंबर में 78 वर्ष की हो गई थीं.

सोनिया गांधी हाल ही में 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में देखी गई थीं. इससे कुछ दिन पहले, 10 फरवरी को उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द जनगणना पूरी करने की मांग की थी. उन्होंने यह दावा किया था कि देश में लगभग 14 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित हैं, क्योंकि लाभार्थियों की पहचान अब भी 2011 की जनगणना के आधार पर की जा रही है.

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा था कि जनसंख्या के ताजा आंकड़ों के आधार पर खाद्य सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों की सूची अपडेट की जानी चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 2013 में यूपीए सरकार द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम देश की 140 करोड़ जनता को खाद्य और पोषण सुरक्षा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था. फिलहाल, सोनिया गांधी की सेहत में सुधार हो रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने राजनीतिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version