Indira Gandhi: ‘मैं भारत को नहीं गिरने दूंगा’, दादी को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, देखें तस्वीरें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यहां शक्ति स्थल स्मारक पर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. खड़गे ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, 'भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी शहादत दिवस पर मेरी श्रद्धांजलि.'

By Aditya kumar | October 31, 2022 3:03 PM
an image

Indira Gandhi: कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. राहुल गांधी ने कहा कि वह उनके प्यार और मूल्यों को अपने दिल में ले जा रहे हैं और उस भारत को नहीं गिरने देंगे जिसके लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया. वहीं, सोनिया गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यहां शक्ति स्थल स्मारक पर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. खड़गे ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी शहादत दिवस पर मेरी श्रद्धांजलि. चाहे वह कृषि हो, अर्थव्यवस्था हो या सैन्य शक्ति, भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में इंदिरा जी का योगदान अतुलनीय है.”

राहुल गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘दादी, मैं आपके प्यार और मूल्यों दोनों को अपने दिल में ले जा रहा हूं. मैं उस भारत को नहीं गिरने दूंगा जिसके लिए आपने अपनी जान कुर्बान कर दी.’ साथ ही उन्होंने इससे जुड़ी एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैन्डल पर शेयर की है.

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट में, कांग्रेस ने कहा कि बांग्लादेश की मुक्ति से लेकर हरित क्रांति की शुरुआत तक, इंदिरा गांधी ने देश को अपने उच्च और निम्न स्तर के माध्यम से नेतृत्व किया. पार्टी ने कहा, “हम देश के विकास के लिए उनके अडिग लचीलेपन और अटूट दृष्टिकोण को सलाम करते हैं.” तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की आज ही के दिन 1984 में उनके ही दो सुरक्षा गार्डों ने हत्या कर दी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version