सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, सर गंगाराम में किया गया भर्ती

Sonia Gandhi: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट संबंधी समस्या के चलते सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. 7 जून को भी उन्हें शिमला में हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था.

By Ayush Raj Dwivedi | June 16, 2025 7:12 AM
an image

Sonia Gandhi: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, उन्हें पेट से जुड़ी समस्या के कारण अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. अस्पताल प्रशासन ने यह पुष्टि की है कि उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन चिकित्सकीय देखरेख जारी है.

हाल ही में भी हुई थी मेडिकल जांच

इससे पहले 7 जून को सोनिया गांधी हिमाचल प्रदेश के शिमला में मेडिकल चेकअप के लिए गई थीं. वहां उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद एक अस्पताल में ले जाया गया था. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया था कि यह एक नियमित जांच थी और जांच के बाद सोनिया गांधी अपने निवास लौट आई थीं.

पहले भी रही हैं स्वास्थ्य समस्याएं

साल 2023 में सोनिया गांधी को सांस से संबंधित संक्रमण के कारण सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें चेस्ट मेडिसिन विभाग में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम ने उनका इलाज किया था. उन्हें वायरल रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चिंता

सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता का माहौल है. हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होंगी.

यह भी पढ़ें.. Census: अमित शाह ने की जनगणना की तैयारियों की समीक्षा, 16 जून को जारी होगी अधिसूचना

यह भी पढ़ें.. अगले 72 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश, 16 से 19 जून तक बिगड़ेगा मौसम, IMD का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version