Home Badi Khabar सोनू सूद ला रहे हैं भारत का सबसे बड़ा ब्लड बैंक, पढ़ें क्या है उनकी पूरी योजना

सोनू सूद ला रहे हैं भारत का सबसे बड़ा ब्लड बैंक, पढ़ें क्या है उनकी पूरी योजना

0
सोनू सूद ला रहे हैं भारत का सबसे बड़ा ब्लड बैंक, पढ़ें क्या है उनकी पूरी योजना

कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन में अगर कोई फिल्मी हीरो असल जिंदगी में भी हीरो बनकर सामने आया तो वो सोनू सूद हैं. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सोनू सूद मीडिया की सुर्खियों में रहे अब उन्होंने सोशल साइट पर बड़ा ऐलान किया है जिसमें भारत का सबसे बड़ा ब्लड बैंक बनाने की बात उन्होंने की है.

अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा, बहुत जल्द भारत के बड़े ब्लड बैंक शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. उनके इस ऐलान को लेकर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सोनू सूद ने इस वीडियो में बताया है कि “भारत में हर दिन 12,000 लोग रक्तदान की कमी के कारण मरते हैं.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने OTT प्लैटफॉर्म पर की सख्त टिप्पणी, कह दी यह बड़ी बात

आपके 20 मिनट किसी की जान बचा सकते हैं. आपको जीवन बचाने के लिए डॉक्टर बनने की जरूरत नहीं है. रक्तदान करें. सोनू फॉर यू. भारत का सबसे बड़ा ब्लड बैंक. जल्द ही आ रहा है . इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “चलो जीवन बचाते हैं. आपका अपना ब्लड बैंक, जल्द ही आ रहा है.

Also Read: मेट्रो मैन श्रीधरन होंगे केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार, प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व से की सिफारिश

कोरोना संक्रमण के दौरान सोनू सूद ने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठायी और बस, ट्रेन, हवाई जहाज जो भी माध्यम उन्हें मिला इसकी मदद से उन्होंने मजदूरों को घर भेजा. कई मजदूरों के घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई का खर्च, इलाज का खर्च भी उठाया. उन्हें रोजगार देने के लिए भी काम किया. अब सोनू सूद सूद चैरिटी फाउंडेश की मदद से कई काम कर रहे हैं .

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version