Sports: पिछले 10 साल में खेल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस दौरान खेलों के बजट में पांच गुना वृद्धि की गई है. कई नये स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया गया है. टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) के तहत लगभग 3000 खिलाड़ियों को 2036 के ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए अभी से 50 हजार रुपये प्रतिमाह देकर उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है. फिट इंडिया मूवमेंट के जरिये भी खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया का अच्छा परिणाम आया है, जिससे ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाड खेलों में मिलने वाले पदकों की संख्या तीन गुणा बढ़ी है.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अमेरिका के अलाबामा प्रांत के बर्मिंघम में आयोजित 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल-2025 में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय पुलिस एवं अग्निशमन दल के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2036 के ओलंपिक की पदक तालिका में भारत टॉप 5 में होगा. मोदी सरकार खेलों को गांव-गांव तक पहुंचा रही है और हर खेल में बच्चों का चयन और ट्रेनिंग वैज्ञानिक ढंग से किया जा रहा है. देश में अब खेल के लिए बहुत अच्छा माहौल बन रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल में भारतीय दल को 613 मेडल जीतने पर प्रसन्नता करते हुए कहा कि अगला विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल भारत में होगा. ऐसे में हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि अखिल भारतीय पुलिस बल नियंत्रण बोर्ड के अधीन सभी पुलिस बलों से कोई न कोई खिलाड़ी अगले विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल में अवश्य हिस्सा ले. कही. इस मौके पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक और गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
भारत में खेल की है अपार संभावना
गृह मंत्री ने कहा कि पहले कभी पुलिस एवं अग्निशमन खेल को देश में बहुत महत्व नहीं दिया जाता था. लेकिन हिस्सेदारी की दृष्टि से यह ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के बाद विश्व का सबसे बड़ा खेल आयोजन है. इस आयोजन में लगभग 10 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिसकी वजह से इन खेलों में देश का अच्छा प्रदर्शन 140 करोड़ देशवासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने भारतीय दल को 4 करोड़ 38 लाख 85 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी. विभिन्न पुलिस बलों के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है, अब हमारा ध्यान 2029 के विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल पर होना चाहिए.
गुजरात में वर्ष 2029 में आयोजित होने वाले ‘विश्व पुलिस एवं फायर खेल का आयोजन होगा. इसमें भारतीय खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करें ताकि चर्चा हो कि भारत में खेलों में बहुत संभावना है. अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार की ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाड का आयोजन भारत में कराने की कोशिश की जिससे खेल जनता का स्वभाव बने. वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए भारत दावेदारी करने की तैयारी में है. कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन के लिए दावेदारी पेश कर चुके हैं और एशियाड के लिए भी फिर से दावेदारी कर चुके हैं.
इन खेलों का आयोजन भारत में कराने की कोशिशों का मकसद यह है कि खेल हमारे देश की जनता और देश के विभिन्न वर्गों, जैसे पुलिस और फायर ब्रिगेड का स्वभाव बने. खेल जीवन का हिस्सा होना चाहिए. अखिल भारतीय पुलिस बल नियंत्रण बोर्ड से भारतीय पुलिस बलों की टीम को विश्व स्तर के कोच और बलों की मेडिकल टीमों को खेलों से जुड़े रोगों के इलाज के लिए विशेष प्रशिक्षण देने को कहा गया है.