Weather Forecast Today 26 March: असम में शनिवार को आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है. असम के नगांव (Nagaon) एवं अन्य जिलों में जोरदार बारिश (Heavy Rain) हो रही है. बारिश और तेज हवाओं (Strong Winds) की वजह से गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन तेज आंधी की वजह से काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. कच्चे मकानों के छप्पड़ उड़ गये. कई कच्चे मकान ढहकर गिर गये.
कल से पश्चिमी राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी
मौसम विभाग (Weather Department) ने कहा है कि कल यानी 27 मार्च से राजस्थान के लोग गर्मी से परेशान होने वाले हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने शनिवार को अगले 4-5 दिनों के मौसम की जो भविष्यवाणी की है, उसमें बताया गया है कि पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के कुछ हिस्सों में 27 मार्च 2022 से भीषण गर्मी पड़ने जा रही है. लोग पसीने से तर-बतर हो जायेंगे. लू चलने की भी आशंका जतायी गयी है.
हिमाचल, गुजरात के लोग भी होंगे परेशान
मौसम विभाग ने जो ताजा पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 27 मार्च को राजस्थान (Rajasthan Weather Today) के लोगों को झुलसाने के बाद अगले 4 दिनों तक यह धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने लगेगा. 27 मार्च को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather Today) और गुजरात (Gujarat Weather Today) के भी कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 27 मार्च से 30 मार्च के बीच पश्चिमी राजस्थान में लू चलेगी.
Also Read: Bihar Weather News: बिहार में चलेगी भीषण लू, गर्मी ने एक दशक का तोड़ा रिकॉर्ड, पढ़ें मौसम समाचार
28 से 30 मार्च तक मध्यप्रदेश में चलेगी लू
इतना ही नहीं, दक्षिणी हरियाणा (Haryana), विदर्भ (Vidarbha) और पश्चिमी मध्य प्रदेश (Western Madhya Pradesh) में 28 से 30 मार्च को लोगों को भीषण गर्मी झेलनी होगी, जबकि दक्षिणी उत्तर प्रदेश (South Uttar Pradesh) में 30 मार्च को ऐसी स्थिति से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान निचले क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से पूर्वोत्तर के राज्यों तक तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है.
Posted By: Mithilesh Jha