Crime News : पत्नी की हत्या के जुर्म में 18 महीने जेल, जिंदा मिली पत्नी तो…होश उड़ा देगी सुरेश की कहानी

Crime News : कर्नाटक के सुरेश ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने पत्नी की झूठी हत्या के आरोप में 18 महीने जेल में बिताए. अब उन्होंने इस अन्याय के लिए 5 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पत्नी बाद में जिंदा पाई गई. इस कहानी की चर्चा पूरे देश में अब होने लगी है. पढ़ें यहां पूरा माजरा आखिर है क्या?

By Amitabh Kumar | June 28, 2025 10:43 AM
an image

Crime News : वह कर्नाटक के कोडागु के मजदूर कुरुबारा सुरेश की अजब कहानी सामने आई है. उनकी पत्नी मल्लिगे 2021 में लापता हो गई थीं. इसके एक साल बाद मैसूर के बेट्टदपुरा थाना क्षेत्र में कुछ कंकाल के अवशेष मिले. पुलिस को शक हुआ कि ये अवशेष मल्लिगे के हैं. इसके बाद क्या था, पुलिस ने बिना DNA जांच की पुष्टि के कथित रूप से सुरेश और उसकी सास गौरी पर दबाव बनाकर अवशेषों की मल्लिगे के रूप में पहचान करवाई. इसके बाद सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

DNA टेस्ट से स्पष्ट हो गया कि अवशेष मल्लिगे के नहीं थे

सुरेश करीब 18 महीने तक जेल में रहा. बाद में कोर्ट द्वारा कराए गए DNA टेस्ट से स्पष्ट हो गया कि अवशेष मल्लिगे के नहीं थे. रिहाई के बाद सुरेश के दोस्तों ने मल्लिगे को मडिकेरी के एक रेस्टोरेंट में जीवित और स्वस्थ देखा. इसके बाद मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया. जमानत पर रिहा होने के डेढ़ साल बाद भी ग्रामीणों, रिश्तेदारों और यहां तक कि उनके दो बच्चों को भी लगता था कि उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या की है. किसी ने भी उनकी दलीलों पर विश्वास नहीं किया. जब उनकी पत्नी के जिंदा होने की बात सामने आई तो सब चकित रह गए.

सुरेश ने मांगा 5 करोड़ का मुआवजा

सुरेश के दोस्तों ने इस साल 1 अप्रैल को एक रेस्टोरेंट में अपने प्रेमी गणेश के साथ दोपहर का भोजन करते हुए मल्लिगे को जीवित देख लिया. मल्लिगे के जिंदा पाए जाने के बाद सत्र न्यायालय ने सुरेश को बरी कर दिया और कर्नाटक सरकार को मुआवजे के रूप में 1 लाख रुपये देने का आदेश दिया. 18 महीने की जेल और अपूरणीय मानसिक, आर्थिक और सामाजिक आघात के लिए केवल एक लाख से सुरेश खुश नहीं था. सुरेश ने जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई और 5 करोड़ का मुआवजा मांगा. इसके लिए उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

असंतुष्ट सुरेश ने हाईकोर्ट में आपराधिक अपील दायर की है. उन्होंने 5 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग के साथ-साथ उन्हें फंसाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की भी मांग की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version