‘सर्जिकल स्ट्राइक का दर्द ज्यादा कांग्रेस को’, दिग्विजय सिंह पर भाजपा का पलटवार

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र सोमवार को किया जिसका जवाब भाजपा की ओर से दिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला

By Amitabh Kumar | January 23, 2023 4:18 PM
an image

सर्जिकल स्ट्राइक का मामला एक बार फिर गरमा गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इसपर सवाल उठाया जिसका जवाब भाजपा की ओर से दिया गया. BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब भी हमारी वीर सेना अपना पराक्रम दिखाती है तो सबसे अधिक दर्द उस देश को होता है जिसको सबक सिखाया जाता है, जो विश्व में अपनी आतंकी गतिविधियों को लेकर जाना जाता है. लेकिन यह दुखद है कि दर्द भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को होता है.

राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर गौरव भाटिया ने कहा कि गैरजिम्मेदाराना बयान देना कांग्रेस पार्टी का चरित्र है. हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ बोलने वाले किसी को भी देश बर्दाश्त नहीं करेगा. पीएम मोदी के प्रति नफरत के कारण राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची है.

क्या कहा दिग्विजय सिंह ने

आपको बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र सोमवार को किया और कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की ये बात करते हैं. कहते हैं कि इतने लोग मार गिराये. केवल झूठ का पुलिंदा से ये राज कर रहे हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय ने जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने आज तक संसद के सामने सर्जिकल स्ट्राइक या पुलवामा आतंकी हमले पर कोई रिपोर्ट पेश नहीं की है.

Also Read: कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया झूठ? ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में ये क्या बोल गये दिग्विजय सिंह, देखें VIDEO

कब किया गया सर्जिकल स्ट्राइक

उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमला 2019 में किया गया था जिसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था जिसमें भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था जिसमें कई आतंकी मारे गये थे. पाकिस्तानी आतंकियों को भारत ने घुसकर मारा था. पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने के बाद भारतीय जवाब वापस अपने देश में आ गये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version