Sushant Singh Case : सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से 13 अगस्त तक लिखित नोट दाखिल करने को कहा

Sushant Singh Rajput Case Live : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ईडी और सीबीआई की जांच जारी है. सोमवार को ईडी ने रिया सहित उनके भाई और पिता से 9 घंटे तक पूछताछ की. आज इस केस में अहम सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने) पर फैसला करेगी. इस मामले से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 10:22 PM
an image

मुख्य बातें

Sushant Singh Rajput Case Live : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ईडी और सीबीआई की जांच जारी है. सोमवार को ईडी ने रिया सहित उनके भाई और पिता से 9 घंटे तक पूछताछ की. आज इस केस में अहम सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने) पर फैसला करेगी. इस मामले से जुडी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

13 अगस्त तक लिखित नोट दाखिल करें सभी पक्ष

सुशांत सिंह की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर कोर्ट ने सभी पक्षों से 13 अगस्त तक लिखित नोट दाखिल करने को कहा

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा-महाराष्ट्र सरकार का हलफनामा भ्रामक

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार का हलफनामा भ्रामक है.

सुशांत के परिवार के वकील कोर्ट में दे रहे हैं दलील

सुशांत के परिवार की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कोर्ट में कहा कि प्रेस की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के बेटे का नाम लिया गया है. मुंबई पुलिस ने उसके परिजनों की लिखित शिकायत को फरवरी में ही दर्ज नहीं किया था.

सुशांत मामले में पटना में दर्ज एफआईआर लीगल

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में मुंबई में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, पटना में दर्ज प्राथमिकी कानूनी और वैध है.

मैं सुशांत से प्यार करती थी : रिया चक्रवर्ती

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने आज सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मैं सुशांत से प्यार करती थी उसकी मौत के बाद मुझे प्रताड़ित किया जा रहा. उसके वकील ने कोर्ट में कहा कि इस मामले में पक्षपात किया जा रहा है. अगर हमारी प्रार्थना को स्वीकार किया जाये तो न्याय होगा.

श्रुति मोदी से ईडी ने की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से ईडी ने आज पूछताछ की. पूछताछ के बाद वे अपने घर लौट गयीं. पूछताछ से पहले ईडी ने उसका फोन जब्त कर लिया था.

रिया के वकील बोले- पटना में दर्ज FIR मुंबई ट्रांसफर हो

सुप्रीम कोर्ट में सुशांत केस की सुनवाई जारी है. सुनवाई के दौरान रिया के वकील ने कहा कि पटना में दर्ज FIR मुंबई ट्रांसफर हो.

रिया की याचिका पर सुनवाई शुरू

सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी है.

सुशांत की बहन से ईडी की पूछताछ

सुशांत सिंह मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए अभिनेता की बहन मीतू सिंह ईडी ऑफिस पहुंच चुकी हैं. एजेंसी मीतू का बयान दर्ज कर रही है.

श्रुति मोदी ने बताया…

टीवी रिपोर्ट के अनुसार ईडी के पूछताछ के दौरान श्रुति मोदी ने बताया कि जबसे रिया सुशांत की जिंदगी में आई थीं वे ही एक्टर की जगह फैसले लेने का काम करतीं थीं. रिया सुशांत के फाइनेंसियल और प्रोजेक्ट फ्रंट पर भी फैसला खुद लेतीं थीं.

ईडी ने जब्त किए फोन

टीवी रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने रिया, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत के फोन जब्त कर लिये हैं. ईडी उनके फोन से पिछले 1 साल के डाटा की जांच करेगी.

सुशांत के चचेरे भाई ने ने संजय राउत को दी मानहानि के मुकदमे की चेतावनी

बिहार भाजपा के विधायक एवं मृतक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू ने अभिनेता के परिवार विशेषकर उनके पिता के बारे में विवादित टिप्पणी करने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत पर सोमवार को हमला बोला और उन्हें मानहानि के मुकदमे की चेतावनी दी.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम का ट्वीट

शिवसेना नेता संजय राउत ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय राउत के बयान से नाराज कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया और कहा कि वे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हर परिवार की कुछ कहानी होती है, शिवसेना वालों की भी है. शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न की टुच्चाापन.

सुशांत की बहन का ट्वीट

सुशांत सिंह केस में आज बड़ी सुनवाई होनी है. इसी मद्देनजर अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- मैं सभी के अपील करती हूं कि वे सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पॉजिटिव नतीजा आने की दुआ करें.

ठाकरे ने की बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के मंत्रियों के साथ बैठक की. यह बैठक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई.

ईडी ऑफिस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी

सुशांत सिंह के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी मुंबई में ईडी ऑफिस पहुंचे हैं.

ईडी ने रिया चक्रवर्ती, परिवार से नौ घंटे तक पूछताछ की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती तथा उनके परिवार के सदस्यों से सोमवार को करीब नौ घंटे पूछताछ की. रिया, उनके भाई शौविक तथा पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती कल पूर्वाह्न करीब 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे. उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए सम्मन भेजा गया था. मुंबई पुलिस की महिला कर्मियों के साथ रिया को और साथ में उनके भाई शौविक को रात नौ बजे के कुछ समय बाद ईडी कार्यालय से निकलते हुए देखा गया.

श्रुति मोदी से पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी उनकी मौत के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंचीं.

रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अहम सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने) पर फैसला करेगी. इससे ये साफ हो जाएगा कि सुशांत केस की जांच कौन करेगा…सीबीआई या मुंबई पुलिस….

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट बिहार, महाराष्ट्र, केंद्र सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता के दाखिल जवाबों पर फैसला सुनाएगी.

सुशांत की बहन से ईडी करेगी पूछताछ

सुशांत सिंह मामले में रिया एंड फैमिली से पूछताछ के बाद अब ईडी एक्टर की बहन से पूछताछ करेगी. सुशांत की बहन मीतू सिंह आज ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराने का काम करेंगी.

Posted By : Amitabh Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version