चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले बॉलीवुड ऐक्टर थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले ऐसे ऐक्टर थे, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी. जिस क्षेत्र में उन्होंने जमीन खरीदी थी उसे ‘मारे मस्कोवीन्स’ कहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2020 5:46 AM
an image

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले ऐसे ऐक्टर थे, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी. सुशांत सिंह राजपूत से पहले शाहरुख खान को उनके एक फैन ने चांद पर जमीन गिफ्ट की थी. सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदी थी, जिस क्षेत्र में उन्होंने जमीन खरीदी थी उसे ‘मारे मस्कोवीन्स’ कहते हैं.

उनके पास पहले से ही एक अडवांस टेलिस्कोप मीड 14, LX00 था. उन्होंने टेलीस्कोप अपनी दूर की इस प्रॉपर्टी पर नजर रखने के लिए लिया था. सुशांत सिंह राजपूत ने ये जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी थी. उन्होंने 25 जून, 2018 को ये प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई थी.

हालांकि इसमें भी कई अंतरराष्ट्रीय संधि हैं, जिनके मुताबिक इसे कानूनी तौर पर मालिकाना हक नहीं माना जा सकता क्योंकि पृथ्वी से बाहर की दुनिया पूरी मानव जाति की धरोहर है और इस पर किसी एक देश का कब्जा नहीं हो सकता. सुशांत सिंह राजपूत अपने घर से टेलीस्कोप के जरिए अलग-अलग ग्रहों और गैलेक्सीज को देखते रहते थे. टेलिस्कोप को वह ‘टाइम मशीन’ कहते थे.

Posted by : Pritish Sahay

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version