पंजाब के गुरदासपुर में देखा गया संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने दागे 56 राउंड गोलियां और रोशनी वाले बम

बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने मीडिया को बताया कि रविवार रात को गुरदासपुर पोस्ट पर तैनात 58 बटालियन के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

By KumarVishwat Sen | September 26, 2022 8:02 PM
an image

जालंधर : पंजाब के गुरदासपुर में एक बार फिर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से फायरिंग करके इस संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को डायवर्ट कर दिया गया. बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि गुरदासपुर इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. ड्रोन को बीती रात सीमा के पास जाते देखा गया. इसके बाद उसे तुरंत फायरिंग के जरिए डायवर्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कुल 56 राउंड और 14 रोशनी वाले बम दागे गए.

फायरिंग के पाकिस्तान वापिस लौटा ड्रोन

डीआईजी प्रभाकर जोशी ने मीडिया को बताया कि रविवार रात को गुरदासपुर पोस्ट पर तैनात 58 बटालियन के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि तैनात जवानों ने उस ड्रोन पर रोशनी वाली गोले भी दागे. उन्होंने बताया कि ड्रोन पर करीब 56 गोलियां के साथ करीब 14 रोशनी वाले बम दागे गए. इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया. घटना के बाद पुलिस के सहयोग से इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने पर एक लाख का इनाम

इसके साथ ही, पुलिस महानिदेशक ने गुरदासपुर जिला समेत पंजाब के लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस या फिर सीमा सुरक्षा बल को दें. उन्होंने कहा कि बीएसएफ और पुलिस के जवान गांव के लोगों के साथ हैं. अगर कोई संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना देता है, तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा. इसके साथ ही, सही सूचना देने वाले को एक लाख का इनाम भी दिया जाएगा.

Also Read: Jammu & Kashmir: पाकिस्तानी ड्रोन से गिरे हथियार से भारत को दहलाना चाहता था दहशतगर्द, कुछ ऐसा हुआ और…
अमृतसर में भी दिखा था पाकिस्तानी ड्रोन

बता दें कि इससे पहले पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान का एक संदिग्ध ड्रोन शनिवार को दिखाई दिया था. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमृतसर में भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से शनिवार देर रात एक पाकिस्तानी ड्रोन भारत के क्षेत्र में घुसकर नशे की खेप गिराकर वापस लौट गया था. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार सुबह सर्च अभियान के दौरान सीमांत गांव धनोआ के एक खेत से हेरोइन की खेप बरामद की थी. इसका वजन करीब सवा तीन किलो के आसपास था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version