आरोपी के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं अरविंद केजरीवाल, स्वाति मालीवाल के साथ हुई ‘मारपीट’ से निर्मला सीतारमण नाराज
राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित बदसलूकी मामले को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरा है. जानें उन्होंने क्या कहा
By Amitabh Kumar | May 17, 2024 1:07 PM
राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित बदसलूकी का मामला गरमाता जा रहा है. जहां शुक्रवार को बीजपी की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाद प्रदर्शन किया. वहीं मामले को लेकर वित्त मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण का बयान सामने आया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल पर करारा प्रहार किया है. सीतारमण ने कहा कि यह अविश्वसनीय एवं अस्वीकार्य है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा है.
स्वाति मालीवाल पर दबाव : निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि मालीवाल मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा कार्रवाई का वादा किए जाने के बाद केजरीवाल आरोपी विभव कुमार के साथ ‘बेशर्मी से’ घूम रहे हैं. मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मांग करती हूं कि वह मालीवाल के मुद्दे पर बोलें और माफी मांगें. उन्होंने कहा कि ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल पर दबाव था और यह अब भी बना हुआ है.
#WATCH | On AAP MP Swati Maliwal 'assault' case, BJP leader and Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "The fact that Swati Maliwal did not register a complaint in Police for 3-4 days (after the incident) means that there was pressure on her from high-level. There is… pic.twitter.com/iXLghJg8JV
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 13 मई से लेकर अब तक सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के साथ हुई घटना पर चुप्पी साध रखा है. उन्होंने एक शब्द नहीं कहा है. मुख्यमंत्री के घर में मुख्यमंत्री के रहते हुए उनका दायां हाथ माने जाने वाले विभव कुमार ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा महिला सांसद और DCW की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए.
बीजेपी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए सीतारमण ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती समेत ‘आप’ के कई नेताओं के खिलाफ महिलाओं पर हमले के पूर्व के आरोपों का जिक्र किया और कहा कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी एक महिला विरोधी पार्टी है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य भारती को वोट देंगे, जिन पर अपनी गर्भवती पत्नी पर हमला करने का आरोप है.