Swati Maliwal Assault Case: मालीवाल मारपीट मामले में गिरफ्तार ओरापी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई. जहां पुलिस ने बिभव कुमार के साथ सीन रिक्रिएट किया. लबं समय तक सीएम आवास पर रहने के बाद पुलिस टीम बिभव कुमार को लेकर वापस लौटी.
मालीवाल के साथ मारपीट मामले में बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को किया था गिरफ्तार
अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद बिभव कुमार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.
#WATCH | Delhi Police takes Delhi CM's aide Bibhav Kumar to his residence.
— ANI (@ANI) May 20, 2024
Delhi Police has arrested Bibhav Kumar, former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case pic.twitter.com/ZL95EUeDcv
स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट और दुर्व्यवहार की शिकायत की है. इसको लेकर उन्होंने बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दिल्ली पुलिस ने मालीवाल की शिकायत के बाद सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश), 341 (बंधक बनाना), 354बी(निर्वस्त्र करने के इरादे से महिला पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना), 506 (आपराधिक भयादोहन), और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, भाव-भंगिमा का इस्तेमाल करना या कृत्य करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
सीएम आवास से पुलिस ने सीसीटीवी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर जब्त किया
दिल्ली पुलिस की एक टीम आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट की जांच के सिलसिले में रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंची. वहां से पुलिस की टीम ने सीसीटीवी डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये. ताकि 13 मई को मालीवाल पर हुए कथित हमले की फुटेज हासिल की जा सके. उस दिन केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर आप की राज्यसभा सदस्य पर कथित हमला किया था.
मालीवाल ने सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप
सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास की सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी