तमिलनाडु में खौफनाक वारदात, पालतू डॉगी को ‘कुत्ता’ कहने पर भड़के शख्स ने पड़ोसी को मार डाला

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के मदुरै जिले के डिंडीगुल इलाके में एक 62 वर्षीय व्यक्ति की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपने पालतू डॉगी को उसके वास्तविक नाम के बजाय कुत्ता कहा था.

By Samir Kumar | January 21, 2023 6:59 PM
an image

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के मदुरै जिले के डिंडीगुल इलाके में एक 62 वर्षीय व्यक्ति की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपने पालतू डॉगी को उसके वास्तविक नाम के बजाय कुत्ता कहा था.

पड़ोसी को कई बार दी थी चेतावनी

पुलिस ने बताया कि घटना उलागमपट्टियारकोट्टम के थाडिकोम्बु पुलिस थानांतर्गत हुई. पुलिस के अनुसार, उनके रिश्तेदार और पड़ोसी रायप्पन को निर्मला फातिमा रानी और उनके बेटों डैनियल और विन्सेंट ने कई बार चेतावनी दी थी कि वे अपने पालतू जानवर को कुत्ते के रूप में नहीं पुकारें.

जानें क्या है मामला

निर्मला फातिमा रानी और उनके बेटे डेनियल और विन्सेंट ने एक कुत्ता पाल रखा है. यदि उनके कुत्ते को कोई कुत्ता कहकर बुलाता है, तो वह भड़क जाते हैं. कई बार यह विवाद का कारण बन जाता है. गुरुवार को भी उनके पड़ोसी 62 साल के रायप्पन अपने पोते के साथ अपने खेत पर थे. रायप्पन ने अपने पोते को उनके पास के खेत में चल रहे पानी के पंप को बंद करने के लिए कहा. उन्होंने केल्विन से कहा कि वह अपने साथ एक छड़ी ले जाए, क्योंकि वहां कुत्ता आ सकता है.

रायप्पन की मौत के बाद डेनियल और उसका परिवार फरार

पुलिस ने बताया कि वहां पर पास में ही डेनियल मौजूद था और उसने रायप्पन की बात सुन ली. जिससे बाद वह भड़क गया और गुस्से में आकर रायप्पन की छाती में मुक्का मारते हुए कहा कि कितनी बार कहा है कि उसे कुत्ता मत कहा करो. मुक्का पड़ते ही रायप्पन जमीन पर गिर पड़े, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. रायप्पन की मौत के बाद डेनियल और उसका परिवार फरार हो गया. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. पुलिस ने बताया कि इस मामले में फातिमा और उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version