तमिलनाडु: हथियार लेकर अस्पताल में घुसे बदमाश, भर्ती मरीज को गोली मार कर हुए फरार
तमिलनाडु के मदुरै में आज फिल्मी अंदाज में अज्ञात बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में सोमवार सुबह चार बदमाश हथियार लेकर दाखिल हुए. अस्पताल के एक वार्ड में भर्ती मरीज को गोली मार कर हत्या कर दी. जब तक लोग घटना को समझ पाते तब तक वो चारों फरार हो गए
By Utpal Kant | June 8, 2020 11:52 AM
तमिलनाडु के मदुरै में आज फिल्मी अंदाज में अज्ञात बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में सोमवार सुबह चार बदमाश हथियार लेकर दाखिल हुए. अस्पताल के एक वार्ड में भर्ती मरीज को गोली मार कर हत्या कर दी. जब तक लोग घटना को समझ पाते तब तक वो चारों फरार हो गए.
4 unidentified men entered Rajaji Government Hospital in Madurai with weapons early morning today and killed a patient under treatment. Case registered. Police investigation underway: Mathichiyam Police. #TamilNadupic.twitter.com/EysdT4I6xI
घटना के बाद हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. एएनआई ने इसकी जानकारी मथिचियम पुलिस के हवाले से दी है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.