Hyderabad: खुशी के माहौल में छाए गम के बादल, डांस करते-करते युवक की गयी जान, देखें वायरल वीडियो
Hyderabad से एक बेहद ही दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां देखते ही देखते शादी में डांस करने के दौरान युवक की जान चली गयी. यह युवक अपने रिश्तेदार की शादी में आया हुआ था.
By Vyshnav Chandran | February 27, 2023 12:50 PM
Hyderabad: देश में हार्ट अटैक की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है. पहले हार्ट अटैक केवल वृद्ध या फिर उम्र दराज लोगों को ही आते थे. लेकिन, अब कम उम्र के युवाओं को भी आने लगे हैं. बीते कुछ समय से युवाओं के बीच हार्ट अटैक की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसी ही एक घटना तेलंगाना में अपने रिश्तेदार की शादी में आये युवक के साथ घटी है. तेलंगाना में यह युवक अपने रिश्तेदार की शादी में डांस कर रहा था जब देखते ही देखते उसकी जान चली गयी. युवक के मारे जाने के बाद इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल होने लगी है.
क्या कहती हैं रिपोर्ट्स
सामने आयी रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस 19 वर्षीय युवक की कथित तौर पर हार्ट अटैक से मौत हो गयी. बता दें यह घटना शनिवार रात की है. जब महाराष्ट्र का यह मूल निवासी हैदराबाद से करीबन 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारडी गांव में अपने रिश्तेदार के शादी की रिसेप्शन पार्टी में डांस कर रहा था. युवक पूरी तरह से जश्न के मूड में था और मेहमानों के मजूदगी में गाने पर डांस कर रहा था. डांस करते-करते वह अचानक से गिर गया और बेहोश हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने सोचा कि यह उसके डांस का ही एक हिस्सा है या फिर स्टेप है. लेकिन, गिरने के बाद युवक काफी लंबे समय तक नहीं उठा और तब जाकर मौके पर मौजूद लोगों को हैरानी हुई. युवक को जल्दबाजी में उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया.
A Young Man Died on the Spot of a Heart Attack While Dancing at a Wedding Reception in Barat in kubeer mandal of Nirmal District, Telangana. pic.twitter.com/bq5acaQdNz
जानकारी के लिए बता दें तेलंगाना में यह पहली इस तरह की घटना नहीं है. तेलंगाना में बीते चार दिनों में यह दूसरी हार्ट अटैक की घटना है. डॉक्टरों की माने तो इस युवक को बड़ा हार्ट अटैक आया था. इससे पहले 22 फरवरी को भी यहां जिम में वर्कआउट के दौरान एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी. यह युवक एक 24 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल था.