तेलंगाना के CM केसीआर अस्पताल में भर्ती, इस बीमारी से हैं पीड़ित

एआईजी अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार, अल्सर का इलाज शुरू हो गया है और उन्हें अन्य कोई समस्या नहीं है. बयान के अनुसार, 69 वर्षीय राव को रविवार को सुबह दिक्कत महसूस हो रही थी. अस्पताल ने कहा, उन्हें (राव) एआईजी अस्पताल लाया गया.

By ArbindKumar Mishra | March 12, 2023 8:47 PM
an image

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव पेट में दिक्कत होने के बाद रविवार को यहां के एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे जहां जांच के दौरान उनके पेट में छोटा अल्सर होने की बात सामने आयी. अस्पताल ने यह जानकारी दी.

राव के पेट में छोटा अल्सर, इलाज शुरू

एआईजी अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार, अल्सर का इलाज शुरू हो गया है और उन्हें अन्य कोई समस्या नहीं है. बयान के अनुसार, 69 वर्षीय राव को रविवार को सुबह दिक्कत महसूस हो रही थी. अस्पताल ने कहा, उन्हें (राव) एआईजी अस्पताल लाया गया. उनका सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी किया गया. जांच में उनके पेट में अल्सर होने की बात सामने आयी है, जिसके लिए दवाएं दी जा रही हैं. बयान में कहा गया है कि उनके शरीर में अन्य चीजें सामान्य हैं और उन्हें उचित दवाएं दी जा रही हैं.

केसीआर की बेटी के कविता से ईडी ने की पूछताछ

गौरतलब है कि केसीआर की बेटी के कविता से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता से संबंधित धनशोधन मामले में शनिवार को नौ घंटे पूछताछ की. उन्हें 16 मार्च को मामले में पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है.

क्या है मामला

के कविता पर आरोप है कि ‘साउथ ग्रुप’ ने अब निरस्त कर दी गयी दिल्ली आबकारी नीति 2020-21 के तहत राष्ट्रीय राजधानी के बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. कविता से इस मामले में पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी पूछताछ की थी. ईडी ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version