Telangana: रामनवमी के अवसर पर दो गुटों के बीच झड़प, मामला दर्ज

Hyderabad: रामनवमी के अवसर पर हैदराबाद के चारमीनार इलाके के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी है, झड़प के बाद मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. आरोपियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Vyshnav Chandran | April 1, 2023 4:15 PM
an image

Hyderabad Conflict: रामनवमी के अवसर पर चारमीनार इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. यह हमला तब किया गया जब रामनवमी के दिन रमजान की शाम की नमाज़ के दौरान यह लोग बाइक पर आए और नारेबाजी करने लगे. इस घटना की जानकारी SHO चारमीनार ने दी. पुलिस के मुताबिक अभी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गयी है लेकिन, फिर भी मामले को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे बताते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है और मामले में आगे की जांच SHO चारमीनार के द्वारा की जा रही है.

पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला संभाला

चारमीनार के एसीपी रुद्र भास्कर ने घटना पर बात करते हुए बताया कि- श्री रामनवमी समूह ने 30 मार्च को मार्ग परिवर्तन कर दूसरे मार्ग पर कूच किया. ऐसा करने की वजह से हंगामा हुआ और और दोनों गुटों के बीच झड़प हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को इलाके से खदेड़ दिया. हमने अनुमति प्राप्त मार्ग का पालन नहीं करने के लिए समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version