इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ दम
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के खारान के पुलिस अधीक्षक आसिफ हलीम ने बताया कि हमलावरों ने खारन इलाके में मस्जिद के बाहर मुहम्मद नूर मेस्कनजई पर गोलियां चलाईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने हमले पर जताया शोक
इस आतंकी हमले पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने आक्रोश जताते हुए कहा कि शांति के दुश्मनों के कायरतापूर्ण हमले राष्ट्र को डरा नहीं सकते है. साथ ही उन्होंने पूर्व न्यायधीश की हत्या पर शोक जताते हुए कहा कि सेवाएं अविस्मरणीय थीं. क्वेटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजमल खान कक्कड़ ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पूर्व जज के निधन से पाकिस्तान का हर नागरिक बेहद दुखी है. उन्होंने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
Also Read: Himachal Election 2022 Live Updates: सिरमौर में शाह की रैली, कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी!
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा आतंकी घटनाएं सितंबर में
बता दें कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही पाकिस्तान के कानून मंत्री शहादत हुसैन ने यह माना था कि आतंकी गतिविधियों में तेज वृद्धि देखी गई है. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस साल पाकिस्तान में सबसे ज्यादा आतंकी घटनाएं सितंबर में दर्ज की गयी है. बता दें कि सितंबर महीने में सितंबर में 42 आतंकवादी हमले हुए जबकि इस साल अगस्त में आतंकवादियों ने पाकिस्तान में 31 हमले किए, जिसमें 37 लोग मारे गए और 55 अन्य घायल हो गए. वहीं, फाटा और खैबर पख्तूनख्वा में हिंसा में 106 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है.