Pulwama Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार को सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों के अचानक हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. वहीं, हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. यह हमला दक्षिण कश्मीर जिले के पिंगलाना इलाके में हुई.
पुलवामा के पिंगलाना में CRPF और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की। इस आतंकी हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और CRPF का एक जवान घायल हो गया। अतिरिक्त सैन्य को भेजा गया है। क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही है। तस्वीरें समयानुसार नहीं है। https://t.co/WmTWI0dbqt pic.twitter.com/o0iQ9JlAnQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2022
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित का करने वाले हैं दौरा: गौरतलब है कि कल यानी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों को लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं. वे राजौरी और बारामूला में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे, लेकिन उनकी यात्रा से पहले आतंकियों ने अपनी गतिविधि में काफी इजाफा कर दिया है. हालांकि सुरक्षबल पूरी चौकसी बरत रही है.
दोनों ओर से हुई गोलीबारी: कश्मीर जोन के पुलिस ने बताया कि पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी. इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.
पुलिस कर रही है इलाके की घेराबंदी: आतंकियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है. अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों भी मौके पर पहुंच रहे हैं. सुरक्षाबल पूरे इलाके तलाशी अभियान चला रही है.
शोपियां में आतंकी ढेर: बता दें इससे पहले में शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों के ऑपरेशन में जो आतंकवादी मारा गया था वो लश्कर का सदस्य था.
भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी