Video : राजौरी के गांव में आतंकियों ने उड़ाया घर

संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत और छह अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुई है

By Raj Lakshmi | January 2, 2023 1:38 PM
feature

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में सोमवार सुबह ied ब्लास्ट हो गया. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धमाका इलाके के उन तीन घरों में हुआ है जहां संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत और छह अन्य के घायल होने के एक दिन बाद हुई है. रविवार की शाम कुछ घरों पर गोलीबारी हुई थी. सूत्रों के अनुसार घटना में अभी तक चार लोग घायल हुए हैं. उन्हें स्पताल ले जाया जा रहा है. आपको बताते चलें कि नये साल के पहले ही दिन जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बडें हमले को अंजाम दिया था. जम्मू कश्मीर के राजौरी के डांगरी गांव में फायरिंग कर दी थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों के हमले में कुल सात लोग घायल हो गए. घटना के बाद लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के लेकर राजौरी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद ने बताया कि राजौरी के डांगरी इलाके में फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और 7 अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. डॉ. महमूद ने बताया कि घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं. गौरतलब है कि नये साल के पहले दिन जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने कई दफा हमला किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version