Textile: जापान की प्रमुख कपड़ा कंपनियां भारत में करेगी कारोबार का विस्तार

भारत-जापान के बीच कपड़ा क्षेत्र में व्यापार को मजबूती देने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह जापान की आधिकारिक यात्रा पर है. यात्रा के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ने प्रमुख जापानी कपड़ा कंपनियों के साथ कई उच्च-स्तरीय बैठक की और 15 जुलाई को टोक्यो में 16वें इंडिया ट्रेंड फेयर 2025 का उद्घाटन किया. यह मेला भारतीय कपड़ा निर्यातकों के लिए जापानी खरीदारों से सीधे जुड़ने के सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है. उम्मीद है कि इसके जरिये दोनों देशों का कपड़ा व्यापार बढ़ेगा.

By Vinay Tiwari | July 16, 2025 6:44 PM
an image

Textile: जापान और भारत के बीच कई क्षेत्रों में व्यापारिक संबंध काफी मजबूत है. अब दोनों देश कपड़ा क्षेत्र में भी व्यापार बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच कपड़ा क्षेत्र में व्यापार को मजबूती देने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह जापान की आधिकारिक यात्रा पर है. यात्रा के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ने प्रमुख जापानी कपड़ा कंपनियों के साथ कई उच्च-स्तरीय बैठक की और 15 जुलाई को टोक्यो में 16वें इंडिया ट्रेंड फेयर 2025 का उद्घाटन किया. यह मेला भारतीय कपड़ा निर्यातकों के लिए जापानी खरीदारों से सीधे जुड़ने के सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है. उम्मीद है कि इसके जरिये दोनों देशों का कपड़ा व्यापार बढ़ेगा. 


इस दौरान सिंह ने जिपर और फास्टनिंग उत्पादों की विश्व की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी वाईकेके कॉरपोरेशन के प्रमुख से मुलाकात की. यह कंपनी हरियाणा में पहले से काम कर रही है और मुलाकात में इस कंपनी ने दूसरे राज्यों में भी अपनी इकाई खोलने पर सहमति जतायी. केंद्रीय मंत्री ने जापान की कपड़ा कंपनियों को पीएम मित्र पार्कों में निवेश के लिए आमंत्रित किया. गौरतलब है कि कपड़ा क्षेत्र के आयात में पिछले साल के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गयी है.


जापानी कंपनी भारत में करेगी निवेश

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने इस दौरान जापान की प्रमुख कपड़ा कंपनियों वर्कवियर और फंक्शनल अपैरल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वर्कमैन कंपनी के अध्यक्ष के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में विकास के साथ कपड़ा क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में बताया. बातचीत के दौरान वर्कमैन कंपनी ने पीएम मित्र पार्क के निर्माण में निवेश करने पर सहमति जतायी. डिजिटल और औद्योगिक मुद्रण क्षेत्र की वैश्विक कंपनी कोनिका मिनोल्टा के साथ भी चर्चा की गयी. कंपनी ने भारत ने कारोबार को बढ़ाने का भरोसा जताया. इसके अलावा गिरिराज सिंह ने फाइबर, औद्योगिक सामग्री और विशिष्ट वस्त्र उद्योग में 20 अरब अमेरिकी डॉलर के समूह असाही कासेई कॉरपोरेशन के नेतृत्व से भी मुलाकात की. कंपनी ने मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड पहल के तहत निवेश करने की बात कही. 

टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में एक रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें कपड़ा क्षेत्र पर केंद्रित भारत-जापान साझेदारी का उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में उद्योग जगत की 100 से अधिक हस्तियों ने शिरकत की. भारत सरकार की कोशिश वैश्विक कपड़ा बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना है. अमेरिकी सरकार के टैरिफ लगाने के फैसले के भारतीय कपड़ा उद्योग के लिए नया अवसर पैदा हुआ है. भारत इस मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है. 

ReplyForwardShare in chatNew
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version