Home Badi Khabar आज से शुरू होगा संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण, पेंशन और बिजली समेत कई बिलों को पास करा सकती है सरकार

आज से शुरू होगा संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण, पेंशन और बिजली समेत कई बिलों को पास करा सकती है सरकार

0
आज से शुरू होगा संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण, पेंशन और बिजली समेत कई बिलों को पास करा सकती है सरकार

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से आरंभ होगा. हालांकि, चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्र की अवधि में कटौती किए जाने की संभावना है, क्योंकि अधिकतर शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगे. इस सत्र का समापन आठ अप्रैल को होना है. इसके साथ ही, संभावना यह भी है कि तीन कृषि बिलों की वापसी और एमएसपी कानून को लेकर विपक्ष संसद में हंगामा कर सकता है.

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दल सत्र की अवधि में कटौती किए जाने के समर्थन में हैं. हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक निर्णय लिया जाना बाकी है. सत्र के दूसरे चरण में सरकार का ध्यान मुख्य रूप से वित्त विधेयक और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों को पारित कराने पर होगा. इन अनिवार्य एजेंडा के अलावा, सरकार ने इस सत्र में कई विधेयकों को भी पारित कराने के लिए सूचीबद्ध किया है.

सरकार ने जिन विधेयकों को सूचीबद्ध किया है, उनमें पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, राष्ट्रीय वित्त पोषण अवसंरचना और विकास बैंक विधेयक, विद्युत (संशोधन) विधेयक, क्रिप्टो करेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा नियमन विधेयक शामिल हैं.

बजट सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय हो रहा है, जब सभी सियासी दलों का ध्यान पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों पर है. इन राज्यों में मार्च-अप्रैल में चुनाव होने हैं. बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी को शुरू हुआ था. इसके तहत, केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया गया था.

Also Read: Atal Pension Scheme News : 60 की उम्र के बाद आपको भी मिलेंगे हर महीने 5000 रुपये पेंशन, इस सरकारी योजना में लगा दें पैसा

Posted by : Vishwat Sen

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version