Watch Video : एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो लोगों को एक दुकान में लूट करते हुए देखा जा सकता है. इनमें से एक ने ब्लिंकिट की यूनिफॉर्म और दूसरे ने स्विगी की यूनिफॉर्म पहनी हुई है. यह घटना गाजियाबाद की है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स चिंतित हैं. वे लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और चिंता जता रहे हैं. वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया– गाजियाबाद में डिलीवरी बॉय के भेष में आए चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना 24 जुलाई की है. वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें दो लोग (एक ब्लिंकिट और दूसरा स्विगी की यूनिफॉर्म में) दुकान में घुसकर लूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. देखें वीडियो.
संबंधित खबर
और खबरें