महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आयोजित इस ‘तिरंगा यात्रा’ की अगुवाई स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुए जोशीले नारों से यात्रा में शामिल जनसमूह में उत्साह और गर्व का संचार किया.
सीएम फडणवीस के जोशीले नारे हुए वायरल
मंच से बोलते हुए फडणवीस ने नारा दिया, “सुन बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!” इस नारे ने लोगों में जोश भर दिया और सैकड़ों लोगों ने उनके साथ स्वर मिलाया. सोशल मीडिया पर यह नारा तेजी से वायरल हो रहा है.
“तुम कहीं भी छुपोगे, हम घुसकर मारेंगे”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “पाकिस्तान ने भारत में जिन इरादों के साथ हमारे नागरिकों को निशाना बनाया, उन नापाक इरादों और उनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को हमारी सेना ने चकनाचूर कर दिया है. तुम कहीं भी छुपोगे, हम घुसकर मारेंगे. हम अब चुप नहीं बैठने वाले.”
आतंकी कसाब के ट्रेनिंग कैंप को भी तबाह किया
फडणवीस ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट किया. उन्होंने कहा, “जिस जगह आतंकी अजमल कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी, उस ठिकाने को भी हमारी सेना ने तबाह कर दिया है.”
यह भी पढ़ें.. Naxal Free India: छत्तीसगढ़ में 21 दिन में 31 नक्सली ढेर, कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता