‘सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है…’ देवेंद्र फडणवीस के इस बयान की होने लगी चर्चा

Tiranga Yatra: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के जश्न में मुंबई में BJP की तिरंगा यात्रा निकाली गई. सीएम देवेंद्र फडणवीस का नारा "सुन बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान" खूब वायरल हो रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 15, 2025 10:05 AM
an image

Tiranga Yatra: भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने के बाद पूरे देश में इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश के कई राज्यों में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जिसमें मुंबई में आयोजित यात्रा विशेष रूप से चर्चा में रही.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आयोजित इस ‘तिरंगा यात्रा’ की अगुवाई स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की. उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुए जोशीले नारों से यात्रा में शामिल जनसमूह में उत्साह और गर्व का संचार किया.

सीएम फडणवीस के जोशीले नारे हुए वायरल

मंच से बोलते हुए फडणवीस ने नारा दिया, “सुन बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!” इस नारे ने लोगों में जोश भर दिया और सैकड़ों लोगों ने उनके साथ स्वर मिलाया. सोशल मीडिया पर यह नारा तेजी से वायरल हो रहा है.

“तुम कहीं भी छुपोगे, हम घुसकर मारेंगे”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “पाकिस्तान ने भारत में जिन इरादों के साथ हमारे नागरिकों को निशाना बनाया, उन नापाक इरादों और उनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को हमारी सेना ने चकनाचूर कर दिया है. तुम कहीं भी छुपोगे, हम घुसकर मारेंगे. हम अब चुप नहीं बैठने वाले.”

आतंकी कसाब के ट्रेनिंग कैंप को भी तबाह किया

फडणवीस ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट किया. उन्होंने कहा, “जिस जगह आतंकी अजमल कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी, उस ठिकाने को भी हमारी सेना ने तबाह कर दिया है.”

यह भी पढ़ें.. Naxal Free India: छत्तीसगढ़ में 21 दिन में 31 नक्सली ढेर, कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version