पांच मई की बड़ी खबरें
- पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के इटावा और लखीमपुर खीरी में आज जनसभा करने वाले हैं. वे शाम को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. उसके बाद रोड शो करेंगे.
- बीजेपी आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सोशल मीडिया वालंटियर्स मीट आयोजित करेगी.
- राहुल गांधी आज तेलंगाना के आदिलाबाद और महबूबनगर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
- गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना में कई सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने वाले हैं.
- पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मुकाबला आज धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा.
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकवादी हमला
लोकसभा चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकवादी हमला किया गया है. इसमें 4 जवान घायल हो गये जबकि एक जवान के शहीद होने की खबर है. पढ़ें विस्तृत खबर
एचडी रेवन्ना गिरफ्तार
यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के पिता जेडी(एस) विधायक एचडी रेवन्ना को हिरासत में ले लिया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर
दिल्ली में आप और कांग्रेस की राह हुई मुश्किल
लोकसभा चुनाव का तीसरे दौर के पहले मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है. आखिरकार लवली और अन्य नेताओं ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. पढ़ें विस्तृत खबर
बाहुबली नेता अनंत सिंह को मिला पैरोल
बाहुबली अनंत सिंह रविवार को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर आएंगे. उनके घर से एके-47 और सरकारी आवास से जैकेट मिलने के मामले में उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी. पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर अनंत सिंह को पैरोल मिली है. पढ़ें विस्तृत खबर
AIMIM ने बिहार की तीन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
किशनगंज लोकसभा सीट से एआइएमआइएम के उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता अख्तरूल इमान ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से प्रियंका प्रसाद चौधरी, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से अखिलेश्वर शर्मा और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से फारूक राजा को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. पढ़ें विस्तृत खबर
अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे हुए गिरफ्तार
गैंगस्टर अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे एटीएस के हत्थे चढ़ गए. इन्हें एटीएस ने पतरातू से धर दबोचा. पढ़ें विस्तृत खबर
सीएम चंपाई सोरेन बोले, पीएम नरेंद्र मोदी की चाईबासा जनसभा फ्लॉप
सीएम चंपाई सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनकी चाईबासा जनसभा को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि वे कोल्हान की जनता को नहीं रिझा सके. पढ़ें विस्तृत खबर
IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को हराया
IPL 2024: पहले गेंदबाजों और फिर विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. पढ़ें विस्तृत खबर
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी