Home Badi Khabar Train schedule latest news – यात्रीगण कृपया ध्यान दें- ये ट्रेंने हुई रद्द- देखें पूरी सूची

Train schedule latest news – यात्रीगण कृपया ध्यान दें- ये ट्रेंने हुई रद्द- देखें पूरी सूची

0
Train schedule latest news – यात्रीगण कृपया ध्यान दें- ये ट्रेंने हुई रद्द- देखें पूरी सूची

किसान आंदोलन के साथ- साथ रेल सेवाओं का पर अब कोहरे का असर भी पड़ने लगा है. राजस्थान सहित कई राज्यों में अब कोहरे की वजह से ट्रेन परिचालन प्रभावित होने लगा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द/आंशिक रद्द किया जा रहा है.

Also Read: Gmail,Youtube Down: डाउन हो गया यूट्यूब और जी मेल, गूगल ने कहा- हम काम कर रहे हैं

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी सं. 02988, अजमेर-सियालदाह दैनिक को 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक व गाड़ी संख्या 02987, सियालदाह-अजमेर दैनिक को 17 दिसंबर से एक जनवरी तक रद्द किया जा रहा है . इसी तरह गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर व अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक को 31 दिसंबर तक रद्द किया गया है.

Also Read: Latest corona vaccine update: कैसे दी जायेगी कोरोना वैक्सीन, क्या होगी प्रक्रिया, सरकार ने जारी किया दिशा निर्देश

गाड़ी संख्या 5909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ को 16 दिसंबर से 31 दिसंबर व गाड़ी संख्या 05910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ को 19 दिसंबर से तीन जनवरी तक रद्द किया जाएगा. जो ट्रेनें आंशिक रद्द की गयी हैं उनमें गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन व गाड़ी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन शामिल हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version