Trump claim 5 Jets Shot Down: मोदी जी 5 जहाजों का सच क्या है? ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला

Trump Claim 5 Jets Shot Down: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर एक और दावा कर भूचाल ला दिया है. ट्रंप के दावे पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्रंप के दावे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है.

By ArbindKumar Mishra | July 19, 2025 7:35 PM
an image

Trump Claim 5 Jets Shot Down: राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान 5 लड़ाकू विमानों के गिराए जाने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा हमला बोला. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि पांच जहाजों का सच क्या है क्योंकि यह जानना देश का हक है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब इस बारे में संसद के भीतर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया दावा?

ट्रंप ने कहा कि इस साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए. उन्होंने अपना यह दावा भी फिर दोहराया कि उनके हस्तक्षेप के बाद यह संघर्ष खत्म हुआ. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या विमान दोनों देशों में से किसी एक ने खोए या क्या वह दोनों पक्षों के संयुक्त नुकसान का जिक्र कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा का बचाव कर राहुल गांधी संवैधानिक पद का कर रहे हैं दुरुपयोग

राहुल गांधी ने ट्रंप के वीडियो को शेयर कर बोला हमला

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है? देश को जानने का हक है.’’

‘ट्रंप मिसाइल’ 24वीं बार दागी गई : जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले, ‘ट्रंप मिसाइल’ 24वीं बार दागी गई और हर बार की तरह इस बार भी वही दो बातें दोहराई गईं.’’ उन्होंने ट्रंप के बयान का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान, दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध रुकवा दिया. अगर युद्ध जारी रहता तो कोई व्यापार समझौता नहीं होता. यानी भारत और पाकिस्तान को अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौते के लिए तत्काल संघर्षविराम को मानना पड़ा.’’ रमेश ने कहा कि इस बार की नयी सनसनीखेज बात यह जोड़ी गई है कि ‘‘शायद पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे.’’

मोदी को ट्रंप के दावों का देना चाहिए जवाब : जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, जो ‘हाउडी मोदी’ (सितंबर 2019) और ‘नमस्ते ट्रंप’ (फरवरी 2020) जैसे आयोजनों के जरिए डोनाल्ड ट्रंप से वर्षों की दोस्ती और ‘झप्पी- कूटनीति’ निभाते रहे हैं, उन्हें अब संसद में स्वयं खड़े होकर राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पिछले 70 दिनों से किए जा रहे दावों पर स्पष्ट एवं ठोस स्पष्टीकरण देना चाहिए.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version